Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: उदयपुर में 21वीं राष्ट्रीय पैरा स्विमिंग चैम्पियनशिप का आज आगाज, देशभर से 400 पैरा तैराक हुए शामिल

 
Rajasthan Breaking News: उदयपुर में 21वीं राष्ट्रीय पैरा स्विमिंग चैम्पियनशिप का आज आगाज, देशभर से 400 पैरा तैराक हुए शामिल

उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर उदयपुर जिले से सामने आ रहीं है। उदयपुर में आज 21वीं पैरा स्विमिंग चैम्पियनशिप का आगाज हो चुका है। पैरालिम्पिक कमेटी ऑफ इंडिया एवं नारायण सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में महाराणा प्रताप खेलगांव स्थित तरण ताल परिसर में 25 से 27 मार्च तक 21वीं राष्ट्रीय पैरा स्विमिंग चैम्पियनशिप शुरू की जा रहीं है। इसमें देशभर के करीब 400 पुरुष व महिलाएं पैरालम्पिक स्विमिंग शामिल हुए है। पीसीआई का मानना है कि उदयपुर में हो रही 21वीं राष्ट्रीय पैरा स्विमिंग चैम्पियनशिप में सफल होने वाले तैराक 2022 में चीन में होने वाले पैरा एशियन गेम के लिए क्वालिफाई करेंगे। 

प्रदेशभर में शीतलाष्टमी की धूम, चाकसू की शील डूंगरी पर लगा माता का लक्खी मेला

01

नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि उदयपुर दूसरी बार यह चैम्पियनशिप होने जा रही है। इससे पूर्व 17वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी प्रतियोगिता नवम्बर 2017 में संस्थान ने ही आयोजित कराई थी। इस बार होने जा रही चैम्पियनशिप में राजस्थान के अलावा दिल्ली, चंडीगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पं. बंगाल, त्रिपुरा आदि 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से राष्ट्रीय पैरा स्विमर्स भाग लेने उदयपुर आ चुके हैं। खिलाड़ियों के आवास स्थल एवं आयोजन स्थल को खेलगांव में रखा गया है। 

बीजेपी नेता वसुंधरा राजे और कांग्रेस के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की राजस्थान में ही राजनीति करने की इच्छा

02

आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्तर के पैरा तैराकों को राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा सुविधाएं व पुरस्कार दिए जाते है। राजस्थान में नौकरी व नकद पुरस्कार, हरियाणा में 3 लाख का नकद पुरस्कार, मध्यप्रदेश में विक्रम अवार्ड के योग्य माना जाता है। कुछ राज्यों में एक या उससे अधिक मेडल प्राप्त करने वालों को सरकारी नौकरी दी जाती है। आज से उदयपुर में इस चैम्पियनशिप का आगाज हो गया और जल्द ही इसके विनर सबके सामने होंगे।