Rajasthan Violence - Clashes: राजस्थान के टोंक जिले में दो पक्षों में मचा बवाल, पथराव के बाद प्रशासन ने लगाई धारा-144
टोंक न्यूज डेस्क। राजस्थान के टोंक जिले में एक बार फिर बवाल देखने को मिला है। टोंक जिले के मालपुरा में पुरानी तहसील इलाके में रविवार को तेज बाइक चलाने की बात को लेकर हुए झगड़े और पथराव मामले में पुलिस ने 30 से ज़्यादा आरोपियों को हिरासत में लिया है। करीब 20 घायलों उपचार जारी है। घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। एक आरएसी जवान और एक शख्स को गंभीर स्थिति में जयपुर रेफर किया गया है। लोगों का आरोप है कि पथराव कर समुदाय विशेष के लोग तलवारों के साथ घरों में घुसे और मारपीट कर लूटपाट की है। मौके पर अब शांति बनी हुई है और हालात नियंत्रण में हैं।
#Tonk
— INDIA NEWS RAJASTHAN (@raj_indianews) April 24, 2023
टोंक के मालपुरा में दो पक्षों के बीच पथराव का मामला
ज़िला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ओर एसपी राजर्षि राज वर्मा ने किया रूट मार्च
पुरानी तहसील इलाके में घटना स्थल का लिया जायज़ा
इलाके में भारी पुलिस बल किया गया तैनात
एक RAC के जवान सहित 2 @DCDMTonk pic.twitter.com/DgEpy1ZMVW
टोंक ज़िला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, एसपी राजर्षि राज वर्मा, अजमेर रेंज आईजी रूपेंद्र सिंह, संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा इलाके में कैंप किए हुए हैं। मालपुरा में धारा 144 लगा दी गई है। मौके पर हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में हैं। जिला कलेक्टर ने कहा सभी अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात को हैंडल कर लिया है। एसपी ने कहा- इसमें सांप्रदायिक एंगल नहीं है। यह दो समुदायों में किसी बात को लेकर झगड़े की घटना थी। घटना के बाद रेंज आईजी रूपिंदर सिंह और संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने मालपुरा पंहुचकर स्थिति का जायजा लिया है। कलेक्टर और एसपी स्थिति पर नज़र बनाये हुए हैं। आमजन से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल और जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा सहित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मालपुरा पहुंचे। अब स्थिति नियंत्रण में बताई गई है। मौके पर पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
Some members from peaceful community were doing rash driving.
— Incognito (@Incognito_qfs) April 24, 2023
When asked by others to not do so, they started fighting...which resulted into full blown Stone Pelting 🤲🤲
Section 144 imposed in #Malpura #Tonk #Rajasthan pic.twitter.com/5IdQH6FJnj
टोंक के मालपुरा में तेज गति से बाइक चलाने पर एक समुदाय के युवकों को टोकने पर पूरा विवाद हुआ। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक आरोपी युवक बाइकों से बार-बार तेज रफ्तार में चक्कर काट रहे थे। जब दूसरे समुदाय के लोगों ने अपने घरों के बाहर बच्चे होने के कारण उन युवकों को टोका, तो आरोपी युवकों ने कहा कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। एक व्यक्ति नाथू गुर्जर ने तेज बाइक चलाने और टक्कर लग जाने की आशंका जताते हुए युवक को पकड़कर डांटा, तो आरोपी युवक मौके से चले गए, लेकिन कुछ ही देर बाद आरोपी लाठी-डंडों से लैस होकर आए और नाथू गुर्जर और उसके परिवार पर घर में घुसकर हमला कर दिया। इससे आक्रोशित होकर मोहल्ले के कुछ लोगों ने भागते आरोपियों पर पत्थर फेंके, तो दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई। दूसरे समुदाय के लोगों ने भारी पथराव कर दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मियों सहित 19-20 लोग घायल हो गए।