Aapka Rajasthan

Saini Samaj Protest: भरतपुर में आरक्षण को लेकर सैनी समाज का आंदोलन जल्द होगा समाप्त, गिरफ्तार किए सैनी समाज के पदाधिकारियों को किया जायेंगा रिहा

 
Saini Samaj Protest: भरतपुर में आरक्षण को लेकर सैनी समाज का आंदोलन जल्द होगा समाप्त, गिरफ्तार किए सैनी समाज के पदाधिकारियों को किया जायेंगा रिहा

भरतपुर न्यूज डेस्क। भरतपुर के नदबई में 12 प्रतिशन आरक्षण की मांग को लेकर सैनी, माली कुशवाहा और मौर्य समाज के लोगों का नेशनल हाईवे 21 पर अरोदा बेरी गांव के पास आज सोमवार को भी आंदोलन जारी है। 21 अप्रैल रात से ही आंदोलनकारियों ने नेशनल हाईवे 21 जाम किया हुआ है। आंदोलनकारी नेशनल हाईवे पर रात गुजार रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी लगातार आंदोलनकारियों से वार्ता कर समझाइश कर रहे हैं। वहीं अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है कि सरकार ने गिरफ्तार किए हुए सैनी समाज के पदाधिकारियों को रिहा करने के फैसला किया है। आंदोलनकारियों की इस मांग के बाद अब यह आंदोलन जल्द समाप्त किया जा सकता है।

राजस्थान के बाड़मेर जिले में भीषण सड़क दुर्घटना, 2 ट्रेलरों की भिड़ंत में 3 लोगों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत

01


बता दे कि रविवार रात को सैनी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर आलोक रंजन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि संयोजक मुरारीलाल सैनी ने 21 अप्रैल को आरक्षण की मांग को लेकर हाईवे जाम करने की चेतावनी दी थी। पुलिस ने मुरारीलाल, बदन सिंह कुशवाह, शैलेंद्र सिंह कुशवाह, गौरव सैनी, हितेश और गोवर्धन निवासी शुभम, पंकज को डीग जेल में बंद किया हुआ है। गोवर्धन निवासी दोनों युवकों की शादी दो मई को तय है। सबसे पहली मांग यह है कि पहले इन्हें रिहा किया जाए। जसके बाद प्रशासन ने गिरफ्तार किए सैनी समाज के पदाधिकारियों को रिहा करने का फैसला किया है। 

कोटा संभाग के स्कूल के करीब 500 बच्चें दिल्ली संसद भवन का करेंगे विजिट, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुरू की पहल

01

वही आंदोलन के चलते हाईवे स्थित गांव बेरी और उसके आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवा सोमवार को भी बंद रहेगी। इसे सीमित दायरे में रखा गया है।जिससे लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। आरक्षण आंदोलन के चलते नेशनल हाईवे 21 पर जगह-जगह पुलिस जाब्ता तैनात है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा ड्रोन से निगरानी की जा रही है।पुलिस 1 किलोमीटर दूर से निगरानी कर रही है।