Rajasthan Breaking News: टोंक जिले के देवली उपखंड क्षेत्र में नर कंकाल मिलने से फैली सनसनी, एफएसएल की टीम साक्ष्य जुटाने में लगी
टोंक न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर टोंक जिले से सामने आई है। टोंक जिले के देवली उपखंड क्षेत्र के हिसामपुर गांव के पास एक खेत में नर कंकाल मिलाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। ग्रामीणों की सूचना पर नासिरदा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नर कंकाल को कब्जे में लिया और देवली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि नर कंकाल के सिर,गर्दन और पैर की हड्डियां मिली है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
अजमेर में भीषण सड़क दुर्घटना, हादसे में तीन लोगों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत

टोंक जिला पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि यह नर कंकाल नासिरदा-हिसामपुर मार्ग पर हिसामपुर गांव में एक खेत में मिला है। नर कंकाल होने का पता यहां किसी निर्माण कार्य में शामिल लोगों को लगा है। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। सूचना पर नासिरदा पुलिस मौके पर पहुंची और नर कंकाल की जानकारी जुटाई है। पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार भी वहां पहुंचे। वहीं टोंक से एफएसएल टीम भी आई और साक्ष्य जुटाए है।
राजस्थान के दो लोगों को हरियाणा में जिंदा जलाया, पुलिस मामले की जांच में जुटी

एफएसएल टीम ने कंकाल के मानव कंकाल होने की पुष्टि की है। जिसे जांच किए जाने के बाद देवली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल एफएसएल की टीम इस मामले को लेकर साक्ष्य जुट रही है। अभी इस बात का पत्ता नही लग पाया है कि यह नर कंकाल कितने दिन पुराना है। जांच के बाद ही इसका खुलासा किया जायेंगा।
