Rajasthan Accident News: अजमेर में भीषण सड़क दुर्घटना, हादसे में तीन लोगों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत
अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दे कि अजमेर में रानी बाग रिसोर्ट के पास शुक्रवार तड़के एक बड़ी सड़क दुर्घटना की जानकारी सामने आई है। यहां एक गैस टैंकर और ट्रक ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोग जिंदा जल गए है। चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। भिड़ंत के बाद धमाका भी हुआ, जिससे गैस टैंकर में आग लग गई। इससे करीब 400 मीटर तक सड़क और आसपास के क्षेत्र में आग फैल गई। हाईवे पर चल रहे दो ट्रक और कई दुपहिया वाहन भी इसकी चपेट में आ गए। मिश्रीपुरा और गरीब नवाज कॉलोनी सहित आसपास फैली आग से 10 से ज्यादा मकानों में भी आग लग गई। मारे गए लोगों में गैस टैंकर और मार्बल पत्थर लेकर जा रहे ट्रेलर दोनों के ड्राइवर शामिल हैं। घायलों को जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
विधानसभा से नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया को दी विदाई, 22 फरवरी को लेगे असम के राज्यपाल की शपथ

देलवाडा रोड ब्यावर में भीषण आग #BREAKING #Breaking_News #ajmer #beawar #ब्यावर #अजमेर @SumitSaraswatSP @zeerajasthan_ @News18Rajasthan @1stIndiaNews @rpbreakingnews pic.twitter.com/qvKpnDEYHb
— Pushpendra Pal Panwar (@PushuPanwar) February 16, 2023
अचानक हुए धमाके से लोग भयभीत होकर अपने घरों से बाहर निकल आए है। वहां टैंकर और ट्रेलर से लगी आग की लपटें करीब दो किलोमीटर तक की दूरी तक नजर आने लगीं है। टैंकर और ट्रेलर में आग लगने के बाद रास्ता जाम हो गया और लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई है। हादसे में टैंकर में फंसने से दो लोग जिंदा झुलसने से मौत हो गई है। वहीं हादसे में ट्रेलर चालक और कॉलोनी की एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई, जिन्हें उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां से महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया है।
अलवर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

देर रात हुए हादसे के बाद सूचना मिलने पर रात एक बजे से कलेक्टर अंशदीप और एसपी चूनाराम जाट ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करवाया। स्थानीय थाना पुलिस, दमकल, एंबुलेंस ने मौके पर रात बचाव कार्य किया गया। मौके पर मौजूद वाहन चालकों के मुताबिक आग लगने से काफी देर तक हाइवे पर जाम लग गया। सुराणा पोल फैक्ट्री के प्रत्यक्षदर्शी चौकीदार हुसैन खान ने बताया कि धमाके की आवाज़ काफी दूर तक आवाज सुनाई दी है।
