Rajasthan Crime News: राजस्थान के दो लोगों को हरियाणा में जिंदा जलाया, पुलिस मामले की जांच में जुटी
भरतपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान के भरतपुर जिले गोपालगढ़ के रहने वाले दो लोगों की हरियाणा के भिवानी में उनकी ही बोलेरो जीप में जलकर मौत होने का मामला सामने आया है। हरियाणा पुलिस को जली हुई जीप और उसमे दो लोगों के जले हुए शव भी बरामद हुए है।
अलवर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के गांव घाटमीका के रहने वाले खालिद ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है कि उसके चचेरे भाई जुनैद और नासिर अपनी बोलेरो गाड़ी से किसी काम से गए थे, लेकिन गोपालगढ़ के पीरुका गांव के जंगलों मे उनका अज्ञात लोगों ने उनका अपहरण कर उनके साथ मारपीट की थी। मुझे जानकारी मिली है की हरियाणा के रहने वाले अनिल, श्रीकांत, रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला, मोनू आदि लोग मेरे चचेरे भाइयों को अपहरण कर अकेले में ले गए थे, जहां उन्होंने मारपीट की और बाद में उनको जीप में डालकर जिंदा जला दिया। मेरे चचेरे भाइयों को मारने वाले लोग बजरंग दल से ताल्लुक रखते हैं।
अजमेर में भीषण सड़क दुर्घटना, हादसे में तीन लोगों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत

वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने बताया है कि गोपालगढ़ थाने पर परिजनों ने दो लोगों के अपहरण की सूचना दर्ज कराई थी। उनके फोन को ट्रेस किया तो उनके स्विच ऑफ आ रहे थे। परिजनों ने कुछ लोगों के संदिग्ध के नाम बताये थे और बताया गया था की वो बोलेरो गाड़ी मे थे। कुछ लोगों ने उनका मारपीट करके अपहरण कर लिया गया है। वहीं बोलेरो गाड़ी इंजन नंबर की चेसिस नंबर की गाड़ी भिवानी जिले के लुहारु क्षेत्र मे जली हुई हालत मे मिली है उसके अंदर दो अज्ञात व्यक्तियों के शव भी मिले है, जो जली हुई हालत में हैं। गाड़ी वही है। ये वही व्यक्ति है जिनका अपहरण हुआ था या जलाया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है।
