Aapka Rajasthan

Tonk के सआदत अस्पताल के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

 
Tonk के सआदत अस्पताल के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

टोंक न्यूज़ डेस्क, रविवार को खिदमत द ग्रुप ऑफ हेल्थ की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन जिले के सबसे बड़े सआदत अस्पताल के 88वें स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया। इसमें अस्पताल स्टाफ सहित कई लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर रक्तदान करने वालों का सम्मान भी किया गया। मौलवी सईद साहब, मुफ्ती आदिल नदवी की सरपरस्ती में आयोजित इस ब्लड डोनेशन कैम्प की शुरुआत जनाब मुफ्ती आदिल एवं नर्सिंग ऑफिसर सिराज खान ने की। कैम्प में 51 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ।

जल झूलनी एकादशी उत्सव Tonk का एक महत्वपूर्ण त्यौहार

ब्लड डोनेट करने वालों का डाॅ. खेमराज बंसीवाल, डिप्टी सीएम एंड एचओं डॉक्टर मेहबूब मंसूरी, ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. वसीम अंसारी, डॉ. वसीम अहमद, डॉ. संदीप राजोतिया, नर्सिंग अधीक्षक रामस्वरूप सेनी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अब्दुल हमीद, इमरान नक़वी, मोहम्मद लईक, अनवार अहमद, नज़र मोहम्मद, जावेद, नावेद अंजुम, अनवर अली, वसीम अहमद मनोज इन्दोरिया, लालराम यादव, समीर, रेखराज गंगवाल, समाज सेवक शाकिर खान, ज़ीशान, शाहजेब कैम्प में शामिल हुए।

सरकार ने रिटायर्ड शिक्षकों की पदोन्नति के आदेश की क्रियान्विति राेकी