Jaipur सरकार ने रिटायर्ड शिक्षकों की पदोन्नति के आदेश की क्रियान्विति राेकी
जयपुर न्यूज़ डेस्क, हाल ही में राजस्थान यूनिवर्सिटी ने सीएएस के तहत शिक्षकों की पदोन्नति की थी उसकाे सरकार से बड़ा झटका लगा है। इसमें रिटायर्ड शिक्षकों की पदोन्नति के आदेश की क्रियान्विति पर राेक सरकार ने लगा दी है। जानकारी के अनुसार, यह राेक जांच कमेटी की रिपोर्ट आने तक है।
आदेश में उच्च शिक्षा विभाग ने लिखा है कि राजस्थान यूनिवर्सिटी काे यूजीसी के पत्राें के संदर्भ में प्रदत्त दिशानिर्देशों के अनुरूप ही शिक्षकों काे सीएएस के तहत पदोन्नति दिए जाने की अनुशंषा की गई। सेवानिवृत्त शिक्षकों सहित सभी शिक्षकों के पदोन्नति उपर्युक्त के बावजूद राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा सिंडिकेट की विशेष बैठक आहूत कर निर्णय लेकर कार्यालय आदेशों के माध्यम से आदेश जारी कर दिए।
आरयू सिंडिकेट द्वारा सेवानिवृत शिक्षकों के प्रकरण में प्रथम दृष्टया यूजीसी प्रावधानों और सरकार की सलाह के विपरीत कार्यवाही की गई है। यूनिवर्सिटी में हाल ही में 200 से ज्यादा शिक्षकों की पदोन्नति की गई थी। विभाग द्वारा शिक्षकों काे सीएएस का लाभ देने के लिए सशर्त अनुमति दी गई थी।
