Aapka Rajasthan

Tonk में थांवला व बीजवाड़ में 101 बालिकाओं को साइकिलें बांटी

 
Tonk में थांवला व बीजवाड़ की 101 बालिकाओं को बांटी साइकिलें

टोंक न्यूज़ डेस्क, सरपंच भंवरलाल कुमावत प्रेम लाल मीणा की मौजूदगी में नासिरदा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीजवाड़ में पढ़ने वाली 59 बालिकाओं को निशुल्क साइकिल बांटी गई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थांवला की 42 बालिकाओं को प्रधानाचार्या वसुदा शर्मा, एसडीएमसी के सदस्यों की मौजूदगी में साइकिल वितरण की गई।इ स दौरान आशाराम नागर, रामकुमार चौधरी, रघुवीर शर्मा समेत शाला स्टाफ मौजूद रहे।

Tonk के सआदत अस्पताल के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

25 बालिकाओं को ठीकरिया कला गांव स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में साइकिल वितरित कीं। प्रधानाचार्य पीयूष कांत जोशी ने बताया कि सत्र 2020-21 में कक्षा 9वीं उत्तीर्ण कर चुकी बालिकाओं को राज्य सरकार द्वारा संचालित योजना के तहत निशुल्क साइकल वितरण कर लाभान्वित किया गया। इस मौके पर सरपंच राजेश चौधरी, एस एम सी अध्यक्ष परशुराम गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि दिलीप बैरवा, बालिकाओं के अभिभावक एवम समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

शीतलहर ने छुड़ाई लोगों की कपकपी, 11 साल में दूसरी बार तापमान पहुंचा 3.1 डिग्री पर

साइकिल वितरण का कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुनारा मे आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामेश्वर लाल मीणा ने बताया कि विद्यालय की 9वीं व 10वीं की 35 छात्राओं को उनके अभिभावकों की उपस्थिति में विद्यालय आने जाने के लिए साइकिलें वितरित की गई। सुनारा सरपंच भगवती देवी शर्मा ने कहा कि बालिकाओं को विद्यालय आने जाने मे कोई परेशानी नहीं हो इसलिए बालिकाओं की विद्यालय आने जाने में होने वाली परेशानियों को दूर करने के बालिकाओं को साइकिल वितरण एक सराहनीय प्रयास है। इस दौरान गणेश शर्मा मुकेश पारीक सहित बालको के अभिभावक विद्यालय स्टाफ सहित अनेक लोग मौजूद थे।