Ajmer में शीतलहर ने छुड़ाई लोगों की कपकपी, 11 साल में दूसरी बार तापमान पहुंचा 3.1 डिग्री पर
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अब सर्दी हांड कंपाने अजमेर जिले में लगी है। न्यूनतम पारा तेजी से हिमालय से आने वाली सर्द और शुष्क हवाओं से नीचे आया है। शनिवार रात इतनी सर्द रही कि रविवार सुबह खुले में खड़े वाहनों और पेड़-पौधों पर बर्फ की एक परत जम गई। न्यूनतम पारा भी 3.1 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। ऐसा पिछले 11 साल में दूसरी बार हुआ है। 31 दिसंबर 2019 को इससे पहले पारा 3.1 डिग्री रहा था।
सर्दी का असर रात और सुबह में ही नहीं, दोपहर में भी देखने को मिला। कुछ खास धूप का असर नहीं रहा। सूर्यास्त होने के साथ ही गलन तेज हो गई। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम पारा 23.0 डिग्री तथा न्यूनतम पारा 3.1 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह की आर्द्रता 67 और शाम की आर्द्रता 20 प्रतिशत दर्ज की गई।
न्यूनतम पारे में अचानक 4.5 डिग्री की गिरावट रविवार को दर्ज की गई। शनिवार को न्यूनतम पारा 7.6 डिग्री था जो रविवार को 3.1 डिग्री हो गया।
