Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics: सचिन पायलट ने किया आज टोंक जिले का दौरा, अपनी ही सरकार पर दिया यह बड़ा बयान

 
Rajasthan Politics: सचिन पायलट आज ने किया आज टोंक जिले का दौरा, अपनी ही सरकार पर दिया यह बड़ा बयान

टोंक न्यूज डेस्क। राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां प्रदेश में शुरू हो चुकी है। इसी के चलते टोंक से विधायक व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट काफी समय बाद अपने निर्वाचन स्थल गए है। इस दौरान मीडिया ने उनसे ओबीसी आरक्षण समेत अन्य कई मुद्दों पर बातचीत की है। वहीं उनको को आज फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर बयान देने का मौका मिल गया है।

सीएम गहलोत ने दी बेरोजगारों को बड़ी सौगात, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

01


मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सचिन पायलट ने सरकार के लिए कहा है कि उनको जनप्रतिनिधियों की बात सुननी चाहिए और समझने चाहिए। उन्हें निराश करना उचित नहीं है। सरकार ने जो वादे किए वह वादे निभाने बहुत जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आने वाले हैं ऐसे समय में इस तरह की हरकतें सही नहीं है। दरअसल मुद्दा तो बेरोजगारी का था पर उनके निशाने पर थे कोई और। पायलट ने कहा कि युवाओं और बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है। हमारी जिम्मेदारी बनती है कि नौकरियां उपलब्ध कराएं। खासतौर से पढ़े लिखे और शिक्षक युवाओं के लिए तो बेहद जरूरी है कि उन्हें जल्द से जल्द नौकरी मिले।

उदयपुर में रेलवे ट्रैक उड़ाने का मामला, एटीएस एडीजी अशोक राठौड़ ने घटना स्थल पर पहुंच कर की जांच

01


राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पायलट ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा को देशभर में अपार जन समर्थन मिल रहा है। अब तक लाखों लोग यात्रा से जुड़ चुके हैं। भारत जोड़ो यात्रा में महंगाई, बेरोजगारी सहित सभी ज्वलंत मुद्दे उठाए गए हैं, जिससे बीजेपी परेशान है। यही कारण है कि दक्षिण भारत में राहुल गांधी की यात्रा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी वहां के दौरे पर जा चुके हैं और वहां कई घोषणा कर चुके हैं। उनको पता है कि राहुल गांधी की यात्रा में लोग उमड़ रहे हैं। अब ये यात्रा राजस्थान आएगी और यहां कांग्रेस की सरकार है। भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में अप्रत्याशित स्वागत होगा।