Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: टोंक की बनास नदी में मिला युवक का तैरता शव, 14 जनवरी से घर से हुआ था लापता

 
Rajasthan Breaking News: टोंक की बनास नदी में मिला युवक का तैरता शव, 14 जनवरी से घर से हुआ था लापता

टोंक न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर टोंक जिले से सामने आई है। टोंक जिले के देवली क्षेत्र के नापाकाखेड़ा गांव से गुजर रही बनास नदी में आज एक युवक का शव पानी में तैरता दिखाई दिया है। दरअसल यह वही युवक है। जिसकी गत सोमवार को बाइक, मोबाइल और जैकेट बनास पुलिया पर मिली थी। इसी आधार पर युवक के डूबने के संदेह को लेकर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने लगातार 48 घंटे तक सर्च अभियान चलाया था, लेकिन तब युवक का शव नहीं मिला था।

राइट टू बिल के विरोध बंद की घोषणा, इमरजेंसी को छोड़कर 22 और 23 जनवरी सभी काम होंगे बंद

01

जानकारी के अनुसार युवक का नाम सुरेश गुर्जर है, जो बिलासपुर थाना नगरफोर्ट का रहने वाला है, जो 14 जनवरी दोपहर 2 बजे अपने परिजनों से यह कहकर निकला था, कि वह टोंक जा रहा है। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। जबकि युवक की बाइक, जैकेट और मोबाइल यहां सावर मार्ग स्थित नापाकाखेड़ा गांव की बनास पुलिया पर मिला है। इसके बाद सूचना पर अजमेर की एसडीआरएफ टीम और हनुमाननगर पुलिस ने लगातार दो दिन तक युवक के डूबने के आधार पर सर्च अभियान चलाया था, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। जिससे पुलिस को सर्च अभियान रोकना पड़ा। इसके बाद आज शव नदी में तैरता दिखाई दिया है।

कोटा में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की बैठक में जमकर हंगामा, आपस में भिड़े कांग्रेस के कार्यकर्ता

02

ग्रामीणों का कहना है कि शव मछली पकड़ने के जाल में भी फंस गया था। जिससे इसका पता चल गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना हनुमाननगर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकला है। उधर, परिजनों को सूचना दी सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान सुरेश गुर्जर के रूप में की है।