Rajasthan Breaking News: कोटा में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की बैठक में जमकर हंगामा, आपस में भिड़े कांग्रेस के कार्यकर्ता
कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर कोटा जिले से सामने आई है। कोटा जिले कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ोअभियान की बैठक में जमकर हंगामा हो गया। बात हाथापाई तक पहुंच गई। एक नेता द्वारा की गई टिप्पणी पर दूसरे गुट के कार्यकर्ता भड़क गए। इसके बाद धक्का-मुक्की शुरू हो गई। कई लोगों ने बीच बचाव का प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने और काफी देर तक हंगामा होता रहा। यह पूरा हंगामा कोटा जिले के प्रभारी मंत्री व चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा की मौजूदगी में हुआ। काफी देर तक हंगामा होता रहा और परसादी लाल मीणा बैठे-बठे देखते रहे। उनकी मौजूगी में ही दोनो गुटों ने जमकर नारेबाजी की है।
कोटा में सर्दी में बढ़ा मगरमच्छो का खतरा, नदी से बाहर निकल धूप सकते नजर आएं सैकड़ो मगरमच्छ
जानकारी के अनुसार कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर आयोजित बैठक में अभियान को लेकर चर्चा की जा रही थी। सभी नेता एक-एक करके बैठक को संबोधित कर रहे थे।इसी दौरान लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू भी सम्बोधित करने लगे। उन्होंने कहा कि कोटा में हजारों करोड़ों के विकास कार्य सिर्फ एक ही विधानसभा क्षेत्र में चल रहे हैं। दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में तो सड़कों पर बड़े-बड़े गड्डे हो रहे हैं। क्या एक ही जगह विकास कार्य करवाने से सरकार बन जाएगी।
राइट टू बिल के विरोध बंद की घोषणा, इमरजेंसी को छोड़कर 22 और 23 जनवरी सभी काम होंगे बंद
लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू ने मंत्री शांति धारीवाल का नाम लेते हुए कहा कि मंत्री धारीवाल जी से हम जो कहते हैं,उन कार्यों को वे टाल देते हैं,लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ता काम करवा लाते हैं। यह सुनते ही कोटा उत्तर ब्लॉक संयोजक राजीव आचार्य नाराज होकर खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि आप अभियान को लेकर आयोजित बैठक अभियान को लेकर ही बात रखें। फिर भी कोई अपनी बात कहनी है तो सीधे आरोप क्यों लगा रहे हैं। यह कहते ही दोनों के बीच हॉक-टॉक होने लगी,फिर ओर भी कार्यकर्ता दोनों ओर के खड़े होकर एक दूसरे की तरफ नारेबाजी करने लग गए। कांग्रेस के अन्य नेताओं ने बीच-बचाव कर मामले का शांत किया।वहीं इस मामले में परसादी लाल मीणा और जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने कहा कि ये छोटी से बात है होती रहती हैं।