Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: प्रदेश के कई जिलों की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध हुआ लबालब, आज शाम तक खोले जा सकते है बांध के गेट

 
Rajasthan Breaking News: प्रदेश के कई जिलों की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध हुआ लबालब, आज शाम तक खोले जा सकते है बांध के गेट

टोंक न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि टोंक समेत जयपुर और अजमेर जिले की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध छलकने के कगार पर है। आज दोपहर 12 बजे तक बांध का जलस्तर 315.32 आरएल मीटर हो गया है। इसकी भराव क्षमता 315.50 आर एल मीटर है। हालांकि बांध में पानी आने की रफ्तार थोड़ी कम हुई है लेकिन फिर भी आज शाम तक बांध के लबालब होने की संभावना जताई जा रही है और ऐसे में पानी के भराव को देखते हुए बीसलपुर बांध के गेट खोलने की संभावना है। 

उदयपुर में डबल मर्डर की घटना, पडोसी युवक ने कुल्हाड़ी से मां और बेटे की निर्मम हत्या

01


बता दे कि बांध के कैचमेंट एरिया में पड़ने वाले भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ जिलों में हुई बारिश के कारण बांध में पिछले तीन से चार दिनों में पानी की जोरदार आवक हुई है। वहीं संभावना जताई जा रही है कि प्रशासन बांध का जलस्तर 315.50 आर एल मीटर तक पहुंचने पर ही बांध के गेट खोलेगा, क्योंकि बांध में पानी की आवक धीरे-धीरे कम होती जा रही है। हालांकि अब कैंचमेंट एरिया में बारिश नहीं भी आए तो भी बांध पानी की आवक जारी रहेगी। सम्भावना है कि शाम तक पानी की निकासी के लिए बीसलपुर बांध गेट खोल सकते हैं। इसको लेकर आसपास के गांवों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने बनास नदी के बहाव क्षेत्र में आने वाले गांवों में आवागमन न करने की अपील की है। त्रिवेणी व अन्य सहायक नदियों से पानी की आवक को देखते हुए गेट खोलने का निर्णय किया जाएगा। 

सीकर के नीम का थाना इलाके में टेलर को कुएं में फेंका, परिजनों ने हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शुरू किया धरना

01


बता दें कि मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिन भारी बारिश की संभावना से इनकार किया है। मौसम विभाग के मुताबिक निम्न स्तर का दबाव जैसलमेर के आसपास पहुंच चुका है। इससे जैसलमेर, बाड़मेर और आसपास के जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का दौर जारी रहेगा। लेकिन प्रदेश के शेष भागों में बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी होगी। फिलहाल कोई नया तंत्र पांच से छह दिन सक्रिय होने के आसार नहीं है।