Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News : टोंक में एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई, पटवारी को 60 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News :टोंक में एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई, पटवारी को 60 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

टोंक न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि टोंक एसीबी की टीम ने आज को बड़ी कार्रवाई करते हुए टोंक के निवाई क्षेत्र के पहाड़ी गांव के हलका पटवारी जितेंद्र बैरवा को 60 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई की भनक लगते ही निवाई के नायब तहसीलदार ओमप्रकाश सिंह मौके से फरार हो गए है। एसीबी फरार हुए आरोपी नायब तहसीलदार ओमप्रकाश सिंह के आवास और ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है।

एपीआरओ भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने किया घोषित


एसीबी टोंक के एएसपी राजेश आर्य ने बताया कि निवाई निवासी एक किसान ने एसीबी को शिकायत दी थी। जिसमें परिवादी ने बताया कि पहाड़ी गांव के हलका पटवारी जितेंद्र बैरवा व निवाई नायब तहसीलदार ओमप्रकाश सिंह ने जमीन के बंटवारे के मामले में फैसला उसके पक्ष में करने की एवज में डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत की मांग रहे हैं। इस पर एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया, जिसमें शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद एसीबी की टीम ने आज ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया है।

लॉरेन्स गैंग का सदस्य बन कर बेटे ने पैसों की खातिर दी पिता को धमकी, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

01

टोंक एसीबी की टीम ने आरोपियों को रंगे हाथों ट्रैप करने के लिए आज इस कार्रवाई को पूरा किया। लेकिन पीड़ित के पास 60 हजार रुपए ही थे। इस पर एसीबी की टीम ने सौ-सौ के नोट मिलाकर गड्डियां इस तरह से बनाई की नोट देखने मे डेढ़ लाख से कम नहीं लगे। इसके बाद पीड़ित को केमिकल लगे 60 हजार रुपए देकर पटवारी को देने भेजा।

02

एएसपी ने बताया कि पटवारी के बताए अनुसार पीड़ित ने निवाई तहसील ऑफिस से कुछ ही मीटर की दूरी पर कार में बैठे पटवारी जितेंद्र बैरवा को रिश्वत के 60 हज़ार रुपए दे दिए। उसके बाद उसने एसीबी की टीम को इशारा कर दिया। टीम ने इशारा पाकर कार से पटवारी जितेंद्र बैरवा को पकड़ लिया। इस मामले में दूसरे आरोपी निवाई नायब तहसीलदार ओमप्रकाश सिंह एसीबी की टीम पकड़ती, उससे पहले ही वह फरार हो गया। फिलहाल उसकी तलाश जारी है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेंगा।