Rajasthan Breaking News: लॉरेन्स गैंग का सदस्य बन कर बेटे ने पैसों की खातिर दी पिता को धमकी, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
बीकानेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर बीकानेर जिले से सामने आ रहीे है। बीकानेर में एक शख्स ने पैसों के खातिर अपने ही पिता को धमकी दे डाली है। लेकिन शॉर्टकट मनी मेकिंग से लग्जरी लाइफ की चाहत ने इस युवक को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। इस वक्त सुर्खियों में चल रहा लॉरेंन्स गैंग धमकी मामले को देखते हुए बीकानेर के एक युवक ने लारेंस गैंग का सदस्य बनकर अपने पिता को धमकी दे डाली और 5 लाख रुपए मांगे, नहीं तो अंजाम भुगतने की धमकी दी है।
एपीआरओ भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
इस मामले का पुलिस को जब पता लगा तो, आईजी ओमप्रकाश, एसपी योगेश यादव के निर्देशन में टीम का गठन किया गया और इस मामले का खुलासा किया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी राहुल विश्नोई को गिरफ्तार किया है। खुद को श्रीगंगानगर का जावेद और लारेंस गैंग का मेम्बर बता कर आरोपी ने अपने ही पिता को 5 लाख रूपए देने की की धमकी दी है और नहीं देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है।
एपीआरओ भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने किया घोषित
जब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा, तो पुलिस इस मामले में गहनता से जांच की और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक के द्वारा शॉर्टकट मनी मेकिंग से लग्जरी लाइफ की चाहत के चलते इस प्रकार अपने ही पिता को धमकी देने का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जायेंगा।
आपको बता दें कि लॉरेंस गैंग के मूसेवाला मर्डर केस में नाम आने के बाद लगात्तार धमकियों के मामले सामने आ रहें है। पहले बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और इसके बाद कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल को लॉरेन्स गैंग की तरफ से धमकी मिल चुकी है। इन्हीं बातों का फायदा उठाकर युवक ने अपने पिता से 5 लाख रूपए मांगे है, ताकि वह लग्जरी लाइफ जी सकें। लेकिन उसकी इस सनक ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।