Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: टोंक जिले के एनएच-52 पर बड़ा हादसा, बस की चपेट में आने 3 लोगों की दर्दनाक मौत

 
Rajasthan Breaking News: टोंक जिले के एनएच-52 पर बड़ा हादसा, बस की चपेट में आने 3 लोगों की दर्दनाक मौत

टोंक न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि टोंक जिले के एनएच-52 पर बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। टोंक जिले के सदर थाना क्षेत्र में जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे-52 पर बाड़ा तिराहा के पास लोक परिवहन बस की टक्कर से पति-पत्नी समेत बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर के बाद पत्नी उछलकर करीब 20 फीट दूर दूसरी साइड जा गिरी। इससे वह गंभीर घायल हो गई। वहीं, बाइक सवारों दोनाें व्यक्तियों की बस के पहिये के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। वे भी बाइक के साथ करीब 20-25 फीट घसीटते हुए चले गए। 

कोटा में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर हिरासत में लिया

01

हादसे की सूचना मिलने के बाद सदर थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों मृतकों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया और गंभीर घायल महिला को थाने की जीप से अस्पताल ले गए, लेकिन उसने भी अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। डॉक्टर के तीनों को मृत घोषित करने के बाद उनका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। उधर, लोक परिवहन बस ड्राइवर बस को मौके पर ही खड़ी कर फरार हो गया। बाद में पुलिस ने उसकी सवारियों को अन्य वाहनों से टोंक पहुंचाया। साथ ही बस और बाइक को जब्त कर थाने भिजवाया है।

उदयपुर के झाड़ोल में शिक्षक ने लगाया करवा चौथ को लेकर भड़काऊ स्टेट्स, ग्रामीण ने की शिक्षक को निलंबित की मांग

01

डीएसपी सलेह मोहम्मद ने बताया कि मेहंदवास थाना क्षेत्र के पालड़ी निवासी राधाकिशन जाट, उसकी पत्नी चाहु देवी और इनका परिवारिक सदस्य महराम जाट बाइक पर सवार होकर टोंक की ओर आ रहे थे। इस दौरान ये बाड़ा तिराहे के पास पालड़ी कट से जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे-52 पर चढ़े ही थे कि कोटा की ओर से आ रही लोक परिवहन की बस ने पीछे से इनके जोरदार टक्कर मार दी। इससे राधाकिशन और महराम बाइक के साथ बस के पहिए के आगे घिसटते हुए करीब 20-25 फीट दूर आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चाहु देवी टक्कर के बाद उछलकर दूसरी साइड में करीब 20 फीट दूर जा गिरी। ये हादसा ही इतना जोरदार था कि तीनों ही बाइक सवार नहीं बचे। तीनों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस फरार बस चालक की तलाश में जुटी हुई है।