Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: टोंक में पिकअप चालक की आंखों में मिर्ची डालकर 4.50 लाख रूपए की लूट, पुलिस बदमाशों की तलाश में दे रहीं दबिश

 
Rajasthan Breaking News: टोंक में पिकअप चालक की आंखों में मिर्ची डालकर 4.50 लाख रूपए की लूट, पुलिस बदमाशों की तलाश में दे रहीं दबिश

टोंक न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर टोंक जिले से सामने आई है। टोंक जिले में अज्ञात बदमाशों ने एक  पिकअप ड्राइवर की आंखों में मिर्च डालकर 4. 50 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए है। घटना की सूचना पर मेहंदवास थाना पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है। पिकअप ड्राइवर अजमेर की एक फर्म से लोहा भरकर निवाई आया था। यहां सामान खाली करने के बाद दुकानदार से रुपए लेकर अजमेर जा रहा था। रास्ते में बदमाशों ने रुपए लूट लिए। लोहा सप्लाई करने वाली फर्म के मालिक ने मेहंदवास थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है।

सरदारशहर का चुनावी रण सजकर तैयार, इस उपचुनाव में बीजेपी को खुद को साबित करने की होगी चुनौती

01

मेहंदवास थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि अजमेर जिले के संबलपुर निवासी हमीद अजमेर की एक फर्म से पिकअप में लोहा भरकर निवाई आया था। यहाँ सामान उतारने के बाद दुकानदार से 4.50 लाख रुपए लेकर अजमेर के लिए रवाना हुआ। इस दौरान उसने रुपयों को सीट के पीछा रख दिया।  जयपुर-कोटा हाईवे-52 पर अरनियानील के पास स्विफ्ट डिजायर कार में आए बदमाशों ने गाड़ी आगे लगाकर पिकअप को रुकवाया और पिकअप ड्राइवर को गाड़ी आड़ी-टेढ़ी चलाने का उलाहना दिया और उसकी आंखों में मिर्च फेंक दी। इसके बाद पिकअप ड्राइवर को पकड़कर उसकी तलाशी ली और ड्राइवर सीट के पीछे रखे 4.50 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। 

राजसमंद में पुजारी को जिंदा जलाने पर बीजेपी ने गहलोत सरकार पर किया हमला, सतीश पूनिया ने इस घटना को बताया शर्मनाक

01

घटना के आधे घंटे बाद ड्राइवर ने मेहंदवास थाने में लूट की शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए इलाके में नाकाबंदी करवाई, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। अजमेर से लोहा सप्लाई करने वाली फर्म का मालिक टोंक आया और पिकअप ड्राइवर को साथ लेकर लूट मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।