Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: राजसमंद में पुजारी को जिंदा जलाने पर बीजेपी ने गहलोत सरकार पर किया हमला, सतीश पूनिया ने इस घटना को बताया शर्मनाक

 
Rajasthan Breaking News:  राजसमंद में पुजारी को जिंदा जलाने पर बीजेपी ने गहलोत सरकार पर किया हमला, सतीश पूनिया ने इस घटना को बताया शर्मनाक

राजसमंद न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजसमंद में पुजारी को जलाने को मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर बीजेपी अब कांग्रेस सरकार पर हमलावर होती नजर आई है। बीजेपी ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और राजसमंद में पुजारी दंपति को पेट्रोल बम से जलाने को लेकर जमकर निशाना साधा है। पुजारी दंपति को जलाने को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और राजसमंद सांसद दिया कुमारी गहलोत सरकार पर तीखा हमला किया है। 

भरतपुर में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, पुलिस ने मामले का खुलासा कर दोनों को किया गिरफ्तार

01


राजसमंद में पुजारी को जलाने के मामले को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया ने ट्वीट कर लिखा है कि राजसमंद में यूं पुजारी को जिंदा जलाया जाना, स्वयं प्रदेश सरकार की मौत का परिचायक है। यह शर्मनाक और विभत्स है। एक एफआईआर कानून व्यवस्था के गुमशुदगी को लेकर भी दर्ज होनी चाहिए। इसके अलावा राजसमंद सांसद दिया कुमारी ने भी ट्वीट कर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। दिया कुमारी ने कहा है कि राजसमंद के देवगढ़ में मंदिर के पुजारी को जिंदा जलाया जाने की जितनी निंदा की जाए, जितना दुख जताया जाएं कम है। उन्होने कहा है कि राज्य की कांग्रेस सरकार को अब अपनी गहरी नींद को त्यागते हुए दोषियों को सख्त सजा दिलाकर पीडित परिवार को न्याय दिलाना चाहिए।

सरदारशहर का चुनावी रण सजकर तैयार, इस उपचुनाव में बीजेपी को खुद को साबित करने की होगी चुनौती

01


बता दे कि  राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना इलाके में रविवार देर रात एक पुजारी दंपति को जिंदा जलाकर मार डालने का प्रयास किया गया है। इसके लिए हमलावरों ने पुजारी की दुकान में बने घर पर पेट्रोल बम से हमला किया गया है।  इस हमले में बुजुर्ग पुजारी दंपति करीब 80 फीसदी तक जल गया। दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले में करीब 8 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।