Rajasthan Breaking News: श्रीगंगानगर में डेयरी बूथ पर युवती के साथ गैंगरेप, 3 बीएसएफ जवानों सहित 5 लोगों ने दिया वारदात को अंजाम
श्रीगंगानगर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर श्रीगंगानगर जिले से सामने आई है। श्रीगंगानगर जिले में एक बार फिर बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है। श्रीगंगानगर में डेयरी बूथ पर दूध लेने गई युवती के साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। इस हैवानियत भरी घटना में 3 बीएसएफ के जवानों सहित 5 लोग शामिल बताए गए है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह बस्ती में मौजूद डेयरी पर घी लेने गई थी। जहां पांच लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

थाना पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह शाम को बस्ती में मौजूद डेयरी पर घी लेने गई थी। जहां पांच लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इसमें तीन बीएसएफ के जवान भी शामिल थे। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने बीएसएफ के आला अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद अफसरों ने तीनों जवानों को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस पांचों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस के आला अधिकारी मामले गंभीरता को देखते हुए ज्यादा जानकारी देने से बच रहे हैं। उकनका कहना है कि पीड़िता का श्रीगंगानगर में मेडिकल करवाया गया है। डीएसपी अनु बिश्नोई नेतृत्व में गठित टीम मामले की जांच कर रही है।
