Rajasthan Breaking News: झालावाड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, व्यापारी से 28 लाख रूपए लूट मामले का खुलासा कर 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
झालावाड़ा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर झालावाड़ा जिले से सामने आई है। झालावाड़ पुलिस को व्यापारी से 28 लाख रूपए लूट के मामले में बड़ी सफलता मिली है। झालावाड़ जिले के के उन्हेल क्षेत्र में 7 दिन पहले बड़ोद एमपी के व्यापारी के साथ हुई 28 लाख रुपए की लूट का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को मध्य प्रदेश के आगर उज्जैन क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपियों से 18 लाख 30 हजार 780 रुपए और घटना में काम लिए वाहन और हथियार को भी जब्त किए गए हैं।
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से तेजी से गिरने लगा पारा, राजस्थान में आगामी दिनों में तेज होंगी सर्दी

झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर ने बताया की उन्हेल में 10 नवंबर को व्यापारी मनीष जैन पुत्र प्रकाश चन्द जैन निवासी हाटपुरा बाजार बड़ोद मध्यप्रदेश के साथ लूट हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर एक्सपर्ट के माध्यम से एवं आधुनिक तकनीकी की सहायता से घटनास्थल सहित विभिन्न स्थानों से लिए बीटीएस डाटा एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात तीनों आरोपियों की शिनाख्तगी के प्रयास शुरू किए। इस दौरान करीब 100 पुलिसकर्मियों की टीम ने 100 किलोमीटर क्षेत्र के करीब 20 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान की और इस दौरान उनके कब्जे से लूट की गई राशि 28 लाख में से 18 लाख 30 हजार 780 रुपए, देसी कट्टा और एक बाइक बरामद की है।

एसपी ऋचा तोमर ने बताया की आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया की इन आरोपियों को फाइनेंस प्रोब्लम हो रही थी। मुख्य आरोपी प्रेम सिंह का डग क्षेत्र में एक ढाबा है। वह भी डाउन चल रहा था। वहीं, आरोपियों के वाहन भी गिरवी रखे थे, पुराना कर्ज भी था। साथ साथ आरोपियों के महंगे शोक थे जिनको पूरा करने के लिए आरोपियों ने लूट की योजना को अंजाम दिया है।
