Congress Bharat Jodo Yatra : भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान में प्रवेश करते ही बीजेपी होगी चित
जयपुर न्यूज डेस्क। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में 3 दिसबंर को राजस्थान पहुंचने वाली है। इसे लेकर कांग्रेस पार्टी तैयारियों में जुटी हुई है। भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जिला स्तरीय समन्वय समिति का गठन कर उद्घाटन किया है। इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा और मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने यात्रा को लेकर कहा कांग्रेस के प्रतिद्वंद्वियों को खुलकर सीधी चुनौती है। लाखों लोग राहुल गांधी का राजस्थान में आने का इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिं डोटासरा का बड़ा बयान सामने आया है।
उदयपुर में एसीबी ने महिला पटवारी को किया ट्रैप, 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही #भारत_जोड़ो_यात्रा के सफल आयोजन को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा जी ने जिला स्तरीय समन्वय समिति का गठन किया है। #BharatJodoYatra pic.twitter.com/U64ZEe7cbk
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) November 19, 2022
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल गांधी के सावरकर को लेकर दिए बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि राहुल गांधी ने जो कहा है वह इतिहास के पन्नों में दर्ज है और सावरकर ने अंग्रेजों की मुखबरी की है। जेल से छुटने के लिए उन्होने अंग्रेजों से 6 बार माफी मांगी है। पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा है कि यह बीजेपी और आरएसएस का सत्ता में बने रहने और हिंदू मुस्लमानों के बीच झगड़ा बढ़ाने का एजेंड़ा है।

अगर सावरकर वीर होते तो सेलुलर जेल में रहते अंग्रेजों को 6 बार माफीनामा नहीं भेजते!
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) November 19, 2022
सावरकर की Mercy Petition व उसमें अंग्रेजों से पेंशन की भीख मांगकर स्वतंत्रता सेनानियों की गुप्त सूचनाएं देने का समझौता इतिहास के पन्नों में दर्ज है।
अब भक्त मंडली ये ना कहें..ये सब शिष्टाचार था! pic.twitter.com/r37viIX0vC
इसके अलावा पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा है कि कोई भी बयान आए राहुल गांधी की यात्रा में व्यवधान सहन नहीं किया जाएगा। उनकी यात्रा निकलेगी और ऐसी निकलेगी कि भाजपा 10 से 15 साल के लिए चित हो जाएगी. देश में कोई भी नेता आज तक इतना पैदल चलते नहीं देखा होगा। राहुल गांधी की यात्रा राजस्थान में ऐतिहासिक यात्रा होगी ना भूतो ना भविष्यति होगी।

वही, मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में व्यवधान सहन नहीं किया जाएगा। कोई भी स्टेटमेंट दे, कुछ भी कहे, राहुल गांधी की यात्रा को रोकने में किसी की हिम्मत नहीं है। लाखों कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ होंगे। किसी ने यदि यात्रा को रोकने की कोशिश की तो नतीजा भुगतने को तैयार रहे।
