Aapka Rajasthan

Congress Bharat Jodo Yatra : भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान में प्रवेश करते ही बीजेपी होगी चित

 
Congress Bharat Jodo Yatra : भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान में प्रवेश करते ही बीजेपी होगी चित

जयपुर न्यूज डेस्क।  कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में 3 दिसबंर को राजस्थान पहुंचने वाली है। इसे लेकर कांग्रेस पार्टी तैयारियों में जुटी हुई है। भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जिला स्तरीय समन्वय समिति का गठन कर  उद्घाटन किया है। इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा और मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने यात्रा को लेकर कहा कांग्रेस के प्रतिद्वंद्वियों को खुलकर सीधी चुनौती है। लाखों लोग राहुल गांधी का राजस्थान में आने का इंतजार कर रहे हैं।  इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिं डोटासरा का बड़ा बयान सामने आया है।

उदयपुर में एसीबी ने महिला पटवारी को किया ट्रैप, 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

01


पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल गांधी के सावरकर को लेकर दिए बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि राहुल गांधी ने जो कहा है वह इतिहास के पन्नों में दर्ज है और सावरकर ने अंग्रेजों की मुखबरी की है। जेल से छुटने के लिए उन्होने अंग्रेजों से 6 बार माफी मांगी है। पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा है कि यह बीजेपी और आरएसएस का सत्ता में बने रहने और हिंदू मुस्लमानों के बीच झगड़ा बढ़ाने का एजेंड़ा है।

झालावाड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, व्यापारी से 28 लाख रूपए लूट मामले का खुलासा कर 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

01


इसके अलावा पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा है कि कोई भी बयान आए राहुल गांधी की यात्रा में व्यवधान सहन नहीं किया जाएगा। उनकी यात्रा निकलेगी और ऐसी निकलेगी कि भाजपा 10 से 15 साल के लिए चित हो जाएगी. देश में कोई भी नेता आज तक इतना पैदल चलते नहीं देखा होगा। राहुल गांधी की यात्रा राजस्थान में ऐतिहासिक यात्रा होगी ना भूतो ना भविष्यति होगी। 

01

वही, मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में व्यवधान सहन नहीं किया जाएगा। कोई भी स्टेटमेंट दे, कुछ भी कहे, राहुल गांधी की यात्रा को रोकने में किसी की हिम्मत नहीं है। लाखों कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ होंगे। किसी ने यदि यात्रा को रोकने की कोशिश की तो नतीजा भुगतने को तैयार रहे।