Rajasthan Breaking News: श्रीगंगानगर में सिचाई पानी विवाद पर चली गोलिया, पुलिस मामले की जांच में जुटी
श्रीगंगानगर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर श्रीगंगानगर जिले से सामने आई है। श्रीगंगानगर में सिचाई पानी के विवाद में फायरिंग करने का मामला सामने आया है। फायरिंग की घटना में बोलेरो सवार बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया है। घटना अनूपगढ़ तहसील के गांव 11 एलएम की बताई जा रहीं है। अनूपगढ़ तहसील के गांव 11 एलएम में सिंचाई पानी की बारी से पहले मोघा संभालने गए जीजा और साले पर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान दोनों के पैर में गोली लगी, जिन्हे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घड़साना लेकर जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बीकानेर रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार कृष्ण श्योराण निवासी 10 एलएम अपने साले बनवारी लाल के साथ खेत में पानी लगाने गया था। इनकी पानी की बारी से पहले यह मोघे को संभालने के लिए गए थे और मोघे के पास बोलेरो सवार कुछ लोगों ने आकर उनसे विवाद कर लिया। विवाद में बात बढ़ गई और बोलेरो में सवार लोगों ने दोनों पर फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों को आता देखकर सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना देकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सूचना पर पुलिस ने आकर घायलों के पर्चा बयान लिए है। दोनो के प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया है।
गैगवार की घटना से दहला सीकर, हिस्ट्रीशीटर राजू ठेहट की हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सिहाग ने बताया कि घायलों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में एक व्यक्ति नामजद है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन कर विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही है। उक्त घटना में घायल कृष्ण लाल ग्राम सेवा सहकारी समिति 9 एल एम के अध्यक्ष मदन लाल श्योराण का भाई है। उन्होंने बताया कि भागते हुए एक व्यक्ति का मोबाइल घटना स्थल पर गिर गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।
