Rajasthan Breaking News: श्रीगंगानगर में 9 साल की मासूम की हत्या के मामले में परिजनों का धरना जारी, एसएचओ सहित पूरे पुलिस जाब्ते को हटाने मांग
श्रीगंगानगर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि श्रीगंगानगर में 9 साल की मासूम से रेप कर हत्या के मामले में प्रशासन की कई दौर की वार्ता के बाद भी सहमति नहीं बन पाई है। परिजनों ने अभी तक बच्ची का अंतिम संस्कार नहीं किया है और शव के साथ थाने के सामने धरना लगा रखा है। धरना प्रदर्शन करने वाले लोग लालगढ़ एसएचओ तेजवंत सिंह को निलंबित करने तथा स्टाफ का तबादला करने की मांग कर रहे हैं। साथ मांग नहीं मानने पर श्रीगंगानगर नेशनल हाईवे को जाम करने की चेतावनी भी दी है।
प्रदेश में 17 सालों बाद पहली बार दिसंबर में ही पारा जीरो के पार, माउंट आबू में सर्दी का कहर शुरू

बता दे कि नौ साल की बच्ची का रेप कर हत्या करने का मामला श्रीगंगानगर के लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र का है। इस घटना के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अधेड़ आरोपी का परिवार में आना-जाना था। मंगलवार शाम टॉफी दिलाने के बहाने उसे अपने साथ दुकान पर ले गया था। इसके बाद बच्ची किसी को घटना के बारे में बता नहीं दे। ऐसे में उसने गला दबाकर और सिर में चोट पहुंचाकर हत्या कर दी थी। मामला सामने आने के बाद मुकदमे की जांच महिला अपराध मामलों की अनुसंधान सेल के सीओ संजय बोथरा को दी गई है।

लालगढ़ जाटान के लोगों ने बुधवार शाम को पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए स्टेट हाइवे जाम कर धरना लगा दिया था। लोगो ने आरोप लगाया कि लालगढ़ पुलिस का अपराधियों में कोई भय नहीं है। अपराध पुलिस की मिलीभगत से हो रहे हैं। मर्डर का खुलासा करने के बाद भी पूरा गांव धरने पर बैठा है। एसएचओ को सस्पेंड करने की मांग की जा रही है।
