Rajasthan Breaking News: गैगवार की घटना से दहला सीकर, हिस्ट्रीशीटर राजू ठेहट की हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
सीकर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि सीकर में गैगवार की घटना से सनसनी फैल गई है। सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की दिनदहाडे गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस हत्याकाड़ का वीडियो भी सामने आया है। राजू ठेहट की हत्या यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि छह बदमाशों ने राजू ठेहट को उसके घर के पास ही गोली मार दी है। राजू ठेहट की हत्या के बाद सीकर में सनसनी फैल गई है। इस घटना के बाद वीर तेजा सेना ने अनिश्चतकाल के लिए सीकर बंद का ऐलान किया है। राजू ठेहट के परिजन मोर्चरी के बाहर बैठे है।

#sikar #BREAKING#sikar #video
— Sanjay Rahar (@SanjuJA39143909) December 3, 2022
कुख्यात गैंगस्टर #राजूठेठ को गोली मारने की सूचना pic.twitter.com/NTq6rvEqH9
डीजीपी उमेश मिश्रा ने सीकर एसपी से घटना की जानकारी ली है। उसके बाद डीजीपी उमेश मिश्रा ने बदमाशों के भागने के संभावित रास्तों पर कड़ी नाकाबंदी के निर्देश दिए हैं। खास तौर से पंजाब बॉर्डर पर नाकाबंदी के निर्देश दिए हैं। इस घटना के बाद वीर तेजा सेना ने अनिश्चतकाल के लिए सीकर बंद का ऐलान किया है। फायरिंग की यह घटना सीकर में पिपराली रोड पर हुई है।

बता दे कि लॉरेन्स विश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। गोदारा ने कहा कि राजू हमारे बड़े भाई आनंदपाल, बलबीर की हत्या में शामिल था, जिसका हमने बदला लिया है। इसके साथ ही उसने कहा कि हमारे और दुश्मनों से जल्द मुलाकात होगी। मिली जानकारी के अनुसार राजू ठेहट के एक और साथी के गोली लगी है।
