Rajasthan Breaking News: श्रीगंगानगर में आज भी 5 साल के मासूम का शव लेने से परिजनों ने किया इंकार , हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन
श्रीगंगानगर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर श्रीगंगानगर जिले से सामने आई है। श्रीगंगानगर में रविवार को पांच साल के मासूम बच्चे तुषार की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से ही परिजन हत्यारों की गिरफ्तार की मांग पर अड़े हुए है। आज तीसरे दिन भी परिजनों ने थाने के एसआई सहित इस हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तार की मांग करते हुए शव उठाने से इंकार कर दिया है। बता दें कि घटना के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोमवार दोपहर विरोध.प्रदर्शन किया था। उनका कहना था कि रविवार शाम को बच्चे का शव मिल गया था। अभी तक आरोपियों को केवल राउंडअप किया गया है, जबकि इस मामले में गिरफ्तारी की जानी चाहिए।
पीएम मोदी पहुंचे मानगढ़ धाम, गोविंद गुरू की आरती उतार कर शहीद आदिवासी वीरों को किया प्रणाम

पुलिस के मुताबिक सजना कॉलोनी के साजन सिंधी के बेटे तुषार की हत्या की गई। हत्या रविवार को दोपहर 2 से 4 बजे के बीच की गई। हत्या के आरोप में पड़ोसी महिला सुखप्रीत बाजीगर पत्नी अशोक और कुम्हारांवाला मोहल्ला निवासी उसके बॉयफ्रेंड लक्ष्मण वर्मा को पुलिस ने राउंडअप किया है। पुलिस के अनुसार सुखप्रीत कौर बाजीगर ने चार-पांच दिन पहले तुषार से उसकी मां का मोबाइल लिया था। तुषार ने घर आकर मां सुमन को बताया तो एतराज करने पर सुखप्रीत ने मोबाइल लौटा दिया। फिर मोबाइल पर सुखप्रीत कौर के लक्ष्मण नामक बॉयफ्रेंड के कॉल आने लगे। इस बात को लेकर तुषार की मां ने सुखप्रीत कौर को टोका तो दोनों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी दौरान सुखप्रीत ने उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। दो दिन पूर्व लक्ष्मण ने तुषार के पिता को फोन कर कहा कि वह अपनी पत्नी को समझाए। लक्ष्मण ने यह भी कहा कि वह सुखप्रीत कौर को समझा देगा। आरोप है कि इसी रंजिश के चलते तुषार की हत्या की गई है।

घटना को लेकर सिंधी समाज के लोगों ने रोष जताया है। रायसिंहनगर के एएसपी बनवारी लाल मीणा ने लोगों की समझाइश की है। आश्वासन दिया कि मामले का जल्द खुलासा कर दोषियों को कड़ी सजा दिलवाएंगे। इस दौरान सिंधी समाज के अध्यक्ष लाल चंद बादलानी सहित लोगों ने पुलिस के सामने आक्रोश जताया। हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने तक घरवालों ने शव लेने से इनकार कर दिया। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।
