Rajasthan Breaking News: पीएम मोदी पहुंचे मानगढ़ धाम, गोविंद गुरू की आरती उतार कर शहीद आदिवासी वीरों को किया प्रणाम
बांसवाड़ा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने उनकी अगवानी की है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया है। उसके बाद पीएम मोदी, सीएम गहलोत, भेपेंद्र पटेल धूणी पर पहुंचे है। इस दौरान पीएम मोदी ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
आज मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करेंगे पीएम मोदी, बीजेपी ने की कार्यक्रम की सभी तैयारिया पूरी

PM Shri @narendramodi's address at 'Mangarh Dham Ki Gaurav Gatha' program in Rajasthan.https://t.co/J9nU4fjqbR
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) November 1, 2022
वायुसेना के विशेष विमान से वे मानगढ़ धाम पहुंचे। यहां वे स्मारक को राष्ट्रीय दर्जा देने की घोषणा कर सकते हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल भी मानगढ पहुंच गए हैं। तीनों राज्यों के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री गहलोत आज मंच साझा करेंगे। इसी के चलते कार्यक्रम स्थल पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। मध्य प्रदेश से भी बड़ी संख्या में लोग मानगढ़ धाम पहुंचे हैं। किसी भी दल या अन्य सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में बुलावा है। लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में मौजूदगी है। कार्यक्रम में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लग रहे हैं। महिलाओं द्वारा भी लगातार नारेबाजी की जा रही है।

गुजरात चुनावों के बीच ये सियासी दृश्य बेहद ही खास होगा जब पीएम मोदी और सीएम गहलोत मिलेंगे। आदिवासी धाम मानगढ़ इन दोनों दिग्गज नेताओं की मुलाकात का गवाह बनेगा। दो विचारधारा एक मंच पर नजर आएगी! बता दें कि राजस्थान की राजनीति के मिजाज में मेवाड़-वागड़ की अलग पहचान है। यहां से जिस पार्टी की चुनावी आंधी चलती है उसी को राजस्थान पर राज करने का अवसर मिलता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह दौरा सरकारी है लेकिन उनकी मौजूदगी बीजेपी को यहां मजबूती देकर जाएगी।
