Rajasthan Breaking News: भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हेरोइन तस्करी में बड़ा अपडेट, सीआईडी टीम को हेरोइन ढूंढने में मिली सफलता
श्रीगंगानगर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हेरोइन तस्कर में बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस व सीआइडी की संयुक्त पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर गांव 33 एपीडी के एक खेत से लगभग 4 किलो हेरोइन बरामद की गई है। पाकिस्तान से इस हेरोइन की खेप की डिलिवरी करीब ढाई माह की गई थी और यह गलत जगह पर गिरने के कारण आरोपियों को मिल नहीं पा रही थी। हाल ही पुलिस के हत्थे चढ़े अंतराष्ट्रीय तस्करों से पूछताछ में इस बात का खुलासा किया गया और उनकी निशानदेही के आधार पर पुलिस ने हेरोइन की इस खेप को ढूंढ निकाला।
करौली कर्फ्यू में आज 12 घंटे की छूट, प्रशासन ने करौली में 17 अप्रैल तक बढ़ाई कर्फ्यू की सीमा
सीआइडी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीक्षा कामरा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंहनगर बनवारी लाल, पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सिहाग ,थानाधिकारी फूलचंद शर्मा व मामले की जांच कर रहे रावला थानाधिकारी सुरेंद्र पचार मौके पर गए। आरोपियों की निशानदेही पर सर्च अभियान तेज किया है। जल्द ही उक्त दल को सफलता मिली और सीमा क्षेत्र के खेत में गुम हुई हेरोइन को बरामद कर लिया है। सीआइडी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कामरा ने बताया कि फरवरी माह में क्षेत्र में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा की बिंजौर व मजनू सीमा चौकी के बीच पंजाब के तस्करों ने हेरोइन मंगवाई थी। लेकिन फरवरी में आई यह हेरोइन की खेप निर्धारित स्थान पर नहीं गिर कर खेतों में किसी अन्य स्थान पर गिर गई। जिसके बाद से ही उक्त लोग खेतों के लगातार चक्कर लगाकर हेरोइन को ढूढ़ने लगे। लेकिन ढ़ाइ माह तक हेरोइन की खेप का पता नहीं चल पाया। इस दौरान खेतों में फसलें बड़ी हो गई और हेरोइन ढूढ़ना काफी मुश्किल हो गया।
सीएम गहलोत का आज उदयपुर और डूंगरपुर का दौरा, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी रहेंगे मौजूद
पंजाब के तस्करों व बॉर्डर क्षेत्र के गांव 6 एमएसआर निवासी रवि उर्फ रविन्द्र पुत्र गुरनाम सिंह जाति रायसिख, मांगा उर्फ राजविंद्र सिंह पुत्र गुरनाम सिंह जाति रायसिख व इनके पिता गुरनाम पुत्र गणेशा राम के सम्पर्क के साक्ष्य मिलने के बाद जब इनसे पूछताछ की गई तो पिछले 6 माह से पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन को तस्करों तक पहुंचाने के राज खुलने लगे। सीआइडी के सब इस्पेक्टर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पंजाब के तस्कर व उक्त मामले के आरोपी आपस में दूर के रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं। इन 6 माह में कई बार लगभग 35 से 40 किलो पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन पंजाब के तस्कारों को भेज गई।