Aapka Rajasthan

Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी पहुंचे माउंट आबू, सीएम गहलोत के साथ मेवाड़ और मारवाड़ साधने की कोशिश

 
Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी पहुंचे माउंट आबू,  सीएम गहलोत के साथ मेवाड़ और मारवाड़ साधने की कोशिश

सिरोही न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है और इसी बीच आज कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के दौरे पर पहुंचे है। राहुल गांधी आज राजस्थान के माउंट आबू के दौरे पर रहेंगे। वहीं कल पीएम मोदी भी राजस्थान दौरे पर आ रहें है। ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब प्रदेश में चुनावी शंखनाद बज चुका है। पीएम मोदी के राजस्थान दौरे के ठीक एक दिन पहले राहुल गांधी का राजस्थान दौरा प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में चर्चा बना है। बता दे कि सीएम अशोक गहलोत उदयपुर संभाग पर खासा फोकस कर रहे हैं। बीते पांच दिन में वे दूसरी बार उदयपुर दौरे पर हैं। वहीं, राहुल गांधी और पीएम मोदी की नजर इस क्षेत्र पर है। 

मौसम विभाग ने राजस्थान में भीषण गर्मी का जारी किया अलर्ट, अगले चार दिन में तापमान 44 डिग्री के होगा पार

01

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी 10 मई को पीएम मोदी के दौरे के साथ शंखनाद करने वाली है।  राजसमन्द जिले के नाथद्वार में पीएम मोदी की सभा का आयोजन किया जायेंगा।  लेकिन 10 मई को पीएम मोदी की सभा से पहले मंगलवार को राहुल गांधी मेवाड़ यानी उदयपुर पहुंचेंगे और मारवाड़ यानी सिरोही जिले के माउंट आबू के दौरे पर रहेंगे।  यही नहीं, सीएम अशोक गहलोत भी 5 दिन के अंतराल में ही दूसरी बार उदयपुर आ रहे हैं। दोनों पार्टियों के लिए कहीं ना कहीं मेवाड़ महत्वपूर्ण माना जा रहा है। एक बात यह भी है कि मोदी भी मेवाड़ यानी उदयपुर संभाग के राजसमन्द जिले ने नाथद्वारा में सभा करेंगे और फिर सिरोही जिले पहुंचेंगे। वहीं, राहुल गांधी भी उदयपुर आए और सिरोही जिले में पहुंचे है। 

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आज राजस्थान दौरा, कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर सर्वोदय संगम में होंगे शामिल

01

राहुल गांधी सुबह 10.25 पर दिल्ली से उदयपुर महाराणा डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचें है।  यहां उनका स्वागत करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अन्य पार्टी के पदाधिकारी पहुंचें है। राहुल गांधी यहां से हेलीकॉप्टर से माउंट आबू के पोलो ग्राउंड में उतरेंगे और फिर स्वामी नारायण धर्मशाला में चल रहे सर्वोदय संगम शिविर में भाग लेंगे। फिर शाम करीब सवा पांच बजे हेलिकॉप्टर से उदयपुर और वहां से विमान से दिल्ली लौटेंगे।  बताया जा रहा हैं कि राहुल गांधी शिविर में करीब 7 घंटे रुकेंगे। सीएम गहलोत उदयपुर के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।  एक साथ 15 दौरे किये और अब चुनाव नजदीक आने वाले हैं तो 5 दिन में दूसरा दौरा होने वाला है। सीएम गहलोत पिछले हफ्ते शुक्रवार तक यहीं थे, तब दो दिन का दौरा था। अब आज मंगलवार को भी यहीं है। उदयपुर जिले ने 8 विधानसभा सिटें हैं जिसमें कांग्रेस के पास 2 ही है और बीजेपी के पास 6 है। इसलिए सीएम गहलोत की नज़र यहीं है।