Aapka Rajasthan

Rajasthan Big News: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आज राजस्थान दौरा, कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर सर्वोदय संगम में होंगे शामिल

 
Rajasthan Big News: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आज राजस्थान दौरा, कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर सर्वोदय संगम में होंगे शामिल

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजस्थान के दौरे पर आनेे वाले है। पीएम मोदी के प्रस्तावित 10 मई के दौरे से पहले राहुल गांधी के राजस्थान दौरे से सियासी हलचल बढ़ गई है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज माउंट आबू  के दौरे पर रहेंगे। जहां राहुल गांधी कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर सर्वोदय संगम में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार राहुल गांधी मंगलवार को दिल्ली से उदयपुर इंडिगो की फ्लाइट से आएंगे। जहां से निजी विमान से माउंट आबू के पॉलो ग्राउंड में उतरेंगे। राहुल दोपहर करीब 11:30 से 12:00 के बीच माउंट आबू पहुंचेंगे। यहां देलवाड़ा रोड पर आयोजित कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे। शाम को पुनः निजी विमान द्वारा उदयपुर पहुंचेंगे। उदयपुर से फ्लाइट द्वारा उनके पुनः इसी दिन दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है। 

राजस्थान में चुनाव से पहले सियासी माहौल गर्म, मानेसर मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने साधा निशाना

01

बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 10 मई का आबूरोड दौरा है ऐसे में ठीक एक दिन पहले 9 मई को राहुल गांधी माउंट आबू इसके प्रदेश में राजनीती भी चर्चाओ में है। कही माउंट आबू और आबूरोड के दौरे के जरिए दोनों ही पार्टियों के लिए राजस्थान की विधानसभा चुनाव का शांखनाद तों नहीं है। राहुल गांधी के माउन्ट आबू दौरे पर यह भी जानकारी निकलकर सामने आ रही है राहुल गांधी राज्य सरकार द्वारा लगाए गए महंगाई राहत कैम्प में भी जा सकते है। 

मौसम विभाग ने राजस्थान में भीषण गर्मी का जारी किया अलर्ट, अगले चार दिन में तापमान 44 डिग्री के होगा पार

01

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के माउंट आबू के दौरे को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी सोमवार रात को 11 बजे माउंट आबू पहुंचें और सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया है। राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए जिला कलक्टर डॉ भवरलाल, एसपी ममता गुप्ता भी माउंट आबू पहुंच चुके जंहा उन्होंने राहुल गांधी के दौरे को लेकर व्यवस्थाओ का जायजा लिया वही सुरक्षा को लेकर पॉलो ग्राउंड से लेकर कांग्रेस के शिविर स्थल तक जाब्ता तैनात किया है।