Aapka Rajasthan

Rajasthan Weather Alert: मौसम विभाग ने राजस्थान में भीषण गर्मी का जारी किया अलर्ट, अगले चार दिन में तापमान 44 डिग्री के होगा पार

 
Rajasthan Weather Alert: मौसम विभाग ने राजस्थान में भीषण गर्मी का जारी किया अलर्ट, अगले चार दिन में तापमान 44 डिग्री के होगा पार

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि मौसम विभाग ने राजस्थान में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होतेे ही अब गर्मी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। मौसम विभाग की माने तो अगले चार दिन में तापमान 44 डिग्री के पार होगा। प्रदेश में 9 मई से गर्म हवाओं के साथ कुछ स्थानों पर लू चलेगी। राजस्थान के धोरे भट्टी की तरह तपेंगे। राहत की बात यह है कि 13 व 14 मई को हल्के पश्चिमी विक्षोभ का असर रह सकता है, जिसके चलते बीकानेर संभाग और शेखावाटी में बादलवाही के चलते तापमान में हल्की गिरावट दर्ज होने की संभावना है।

चूरू में पिता का हत्यारा बना कलयुगी बेटा, हत्यारे ने केरोसिन का तेल डालकर जलाकर की निर्मम हत्या

01

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पिछले एक माह से पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान में गर्मी का असर दिखाई नहीं दिया। लेकिन अब मौसम शुष्क हो गया है और अगले चार दिन के भीतर जबरदस्त गर्मी पड़ेगी। हालात यह रहेगी कि बीकानेर और जोधपुर संभाग के अधिकतर जिलों का तापमान 44 डिग्री तक पहुंचेगा और दिन के समय गर्म हवाओं का जोर रहेगा। ऐसे में दिन के समय घर से निकलना मुश्किल होगा। पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेशवासियों को लग रहा था कि गर्मी इस बार कम पड़ेगी, लेकिन आगामी दिनों में कई स्थानों पर रेकाॅर्ड तोड़ गर्मी दर्ज की जा सकती है।

राजस्थान में चुनाव से पहले सियासी माहौल गर्म, मानेसर मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने साधा निशाना

01

मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो आगामी चार दिनों में भीषण गर्मी के बाद 13 व 14 मई को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ भी रहेगा, जिसका असर बीकानेर संभाग व शेखावाटी पर दिखाई दे सकता है। हालाकि इसके चलते दो दिन तक कहीं-कहीं पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी दर्ज होगी और बाकी स्थानों पर गर्म हवाएं सताएंगी। मौसम विभाग की माने तो जोधपुर में गर्मी का सबसे ज्यादा असर दिखाई दे सकता है।