Floods in Rajasthan: उदयपुर में भारी बारिश से नदी और नालों में आया उफान, जिले के समस्त निजी और सरकारी स्कूलों में कल 24 अगस्त को रहेंगा अवकाश
उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में बाढ़ के हालात बढ़ते जा रहें है और राजस्थान के उदयपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण उदयपुर-झाड़ोल नेशनल हाईवे पूरी तरह प्रभावित हो गया है। इस हाईवे पर पहाड़ों से बड़ी संख्या में मलबा नीचे सड़क पर गिर गया, जिसके कारण झाड़ोल से उदयपुर, गोगुंदा और ओगडा जाने वाले सभी रास्ते बंद हो गए है। इतना ही नहीं, एकाएक गिरे चट्टान और मलबे के कारण लंबी दूरी तक वाहनों का जमावड़ा लग गया। इससे सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया है।
अजमेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, किशनगढ़ में आबकारी इंस्पेक्टर 20 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
थूर की पाल पर तेज़ बहाव है। वहीं आयड़ नदी में सभी तरफ का पानी समा रहा है। निचली बस्तियों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।#Udaipur pic.twitter.com/eQcdcguRZH
— News Drop Box 🇮🇳 (@newsdropbox) August 23, 2022
जिले की सीसारमा नदी से लगातार हो रही पानी की आवक से पिछोला झील के चारों गेट ढाई फीट खोल दिए गए हैं। इसके अलावा उदयसागर के दोनों गेट 6-6 फिट फिलहाल खोले गए हैं। सीसारमा नदी 12 फीट के बहाव पर बह रही है और झमाझम बारिश के कारण उदयपुर के झाड़ोल वाया गुजरात रास्ता पूरी तरह प्रभावित नजर आ रहा है, क्योंकि तेज बरसात से हाईवे पर कई जगह चट्टानें गिर गई हैं। सिंचाई विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक तालाबों व नदियों में पानी का बहाव तेज हो रहा है। जिला प्रशासन के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक गिर्वा में 35 मिमी बारिश हुई है। गोगुंदा में 2 इंच और कानोड़ में दो इंच से अधिक बारिश हो चुकी है।
पीसीसी चीफ डोटासरा ने शेखावत पर कसा तंज, कहा,-चापलूसी करनी है तो, मोदी को श्रीकृष्ण का देते दर्जा
उदयपुर में झमाझम हो रही भारी बारिश ने कई इलाकों में जबरदस्त तबाही मचाई है। वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों और कैचमेंट में हुई तेज बरसात की वजह से बेदला नदी उफान पर आ गई है। बेदला एनिकट पर करीब ढाई फीट की चादर चल रही है। नदी में पानी की भारी आवक का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एनिकट पर लोगों की सुविधा के लिए लगाई गई लोहे की रेलिंग तक टूट गई। उदयपुर में हो रही झमाझम बारिश के कारण मदार स्कूल में 20 बच्चे फंसे हुए बताए जा रहे हैं। स्कूल की प्रधानाध्यापक सीता मोगिया ने बताया कि स्कूल में 8 लड़कियों समेत 20 बच्चे मौजूद हैं। यह सभी बच्चे स्कूल से दूर गांव से आते हैं, जहां तेज बारिश होने के कारण सभी रास्ते अभी बंद हैं। इसलिए बच्चों को फिलहाल स्कूल में रखा गया है। बच्चों के परिजनों को इसकी सूचना दी गई है। वहीं, स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों को भोजन भी करवाया गया है।