Aapka Rajasthan

Sirohi में हनुमान मंदिर को तोड़ने के लिए पुलिस प्रशासन का भारी जाब्ता पहुंचा मौके पर, लोग बोले- पहले सभी अतिक्रमण तोड़े उसके बाद यह कार्रवाई करे

 
Sirohi में हनुमान मंदिर को तोड़ने के लिए पुलिस प्रशासन का भारी जाब्ता पहुंचा मौके पर, लोग बोले- पहले सभी अतिक्रमण तोड़े उसके बाद यह कार्रवाई करे

सिरोही न्यूज़ डेस्क,आबू रोड हाईकोर्ट के आदेश के बाद सतपुर में तालाब किनारे बने हनुमान मंदिर को गिराने के लिए पुलिस प्रशासन की भारी फोर्स सुबह ही मौके पर पहुंच गई. प्रशासन द्वारा हनुमान मंदिर तोड़े जाने की सूचना पर मौके पर काफी संख्या में लोग भी जमा हो गए हैं।

Rajasthan Breaking News: मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर, RUHS ने आवेदन स्क्रूटनिंग के बाद 21 दिन का बढ़ाया समय

ज्ञात हो कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद तालाब से अतिक्रमण हटाने के बाद पालना प्रतिवेदन जिला कलेक्टर को प्रस्तुत करना है. ऐसे में बुधवार सुबह छह बजे से भारी संख्या में पुलिस कर्मियों के साथ आला अधिकारी हनुमान मंदिर को हटाने के लिए सतपुर पहुंचे.

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। हिंदू संगठनों का कहना है कि पहले सभी अतिक्रमणों को पूरी तरह से तोड़ो और फिर यह कार्रवाई करो।

Rajasthan Breaking News: झालावाड़ में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रोजगार सहायक को 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

कार्रवाई को देखते हुए एडीएम कालूराम खोड़, एसपी देवाराम चौधरी, माउंट आबू एसडीएम राहुल जैन, आबू रोड एसडीएम नीलम लखरा, सीओ योगेश कुमार, पिंडवाड़ा थानाधिकारी चंपाराम, सदर थानाधिकारी प्रवीण कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी व अधिकारी मौजूद हैं।