Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: झालावाड़ में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रोजगार सहायक को 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News:  झालावाड़ में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रोजगार सहायक को 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

झालावाड़ न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि झालावाड़ में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर झालावाड इकाई द्वारा कार्रवाई करते हुए अंतिम कुमार मीणा रोजगार सहायक ग्राम पंचायत सुनारी डग, जिला झालावाड़ को परिवादी से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि प्रधानमंत्री आवास योजना की अंतिम किश्त जारी करने की एवज में अंतिम कुमार मीणा की ओर से 30 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है। 

स्वतंत्रता सेनानी केसरी सिंह बारहठ के पनोरमा निर्माण को मिली मंजूरी, सीएम गहलोत ने 4 करोड़ रूपए किए स्वीकृत

01

जिस पर एसीबी कोटा के पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव के सुपरवीजन में एसीबी की झालावाड़ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर मय टीम के ट्रैप कार्रवाई करते हुए अंतिम कुमार मीणा को परिवादी से 10 रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। 

प्रदेश के ब्यूरोक्रेट्स पर मंत्री रमेश मीणा को आया गुस्सा, फोन पर बात करने पर कलेक्टर को सभा से किया बाहर

01

आरोपी द्वारा शिकायत से पूर्व ही परिवादी से 3 हजार रुपए की रिश्वत राशि वसूल ली गई थी। जिसके बाद आरोपी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों एसीबी ने दबोच लिया है। एसीबी आरोपी के निवास अन्य ठिकानों की तलाशी एवं पूछताछ कर रही है। आज आरोपी को एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा।