Rajasthan Breaking News: मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर, RUHS ने आवेदन स्क्रूटनिंग के बाद 21 दिन का बढ़ाया समय
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर मेडिकल भर्ती ऑफिसर भर्ती परीक्षा से सामने आई है। प्रदेश में मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा अब 21 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। बतौर नोडल एजेंसी नोडल एजेंसी आरयूएचएस ने आवेदन स्क्रूटनिंग के बाद परीक्षा की तिथि को 21 दिन आगे बढ़ाया है। कुलपति डॉ. सुधीर भण्डारी ने बताया कि 1765 पदों के लिए 8499 आवेदन आए है. इन सभी आवेदनों की स्क्रुटनिंग का काम पूरा हो चुका है।
झालावाड़ में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रोजगार सहायक को 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
आरएयूएचएस कुलपति सुधीर भंड़ारी ने बताया कि सेवा प्रदाता कंपनी ने आग्रह किया था कि पदों की संख्या में बढ़ोत्तरी से आवेदकों की संख्या भी बढ़ गई है। ऐसे में उन्हें ऑनलाइन परीक्षा के लिए अतिरिक्त पाइंटस की व्यवस्था करनी है। सेवा प्रदाता कंपनी के आग्रह पर परीक्षा की तिथि को 21 दिन आगे बढ़ाया गया है। अभी 21 दिसम्बर को मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा, जिसके लिए सभी सूचनाएं विद्यार्थियों को वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला की मांग, सचिन पायलट का बनाया जाएं राजस्थान का सीएम
बता दें कि कुल 1765 पदों के लिए 8 हजार 499 आवेदन दाखिल किए गए है। दूसरी तरफ आज मेडिकल भर्ती के लिए करेक्शन विंड़ो खोली गई है। परीक्षा काॅडिनेटर नीरज शर्मा ने बताया कि अगले सात दिनों तक अभ्यार्थियों के लिए यह विंड़ो खुली रहेंगी। इस विंड़ो के जरिए अभ्यर्थी आवेदन की गलतिया सुधार सकेंगे।