Khatushyam Temple: पाकिस्तान में स्थित बाबा श्याम के मंदिर के लिए राजस्थानी युवक ने आरती का किया उर्दू में अनुवाद, पढ़े पूरी खबर
सीकर न्यूज डेस्क। देश ही नहीं बल्कि विश्व विख्यात बाबा खाटूश्याम के चमत्कारों के चर्चे हम आए दिन सुनते हैं। वर्तमान में खाटूश्याम मंदिर में लाखों लोग दर्शन कर रहे हैं। भगवान को रिझाने के लिए कोई भक्ति आरती करता है तो कोई पाठ करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब बाबा खाटूश्याम की आरती उर्दू में भी हो सकेगी। चौंकिए मत यह हकीकत है। राजस्थान के झुंझुनू जिले के रहने वाले एक युवक ने उर्दू भाषा की आरती को तैयार किया है।
जोधपुर में वीडियों बना महिला ने की आत्महत्या, सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल

उर्दू में आरती लिखने वाले इस शख्स का नाम राजीव है। उनकी उर्दू चालीसा इन दिनों सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है। रचियता राजीव ने बताया कि उन्होंने उर्दू भाषा का ज्ञान भी लिया हुआ है। ऐसे में वह अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उर्दू भाषा में पोस्ट भी डालते रहते हैं। किसी पोस्ट पर एक पाकिस्तानी का मैसेज आया जो हिंदू था। उसने कहा कि उर्दू में बाबा श्याम की आरती का अनुवाद कीजिए।
विधानसभा चुनावों से पहले पायलट और राठौड़ आमने- सामने, भ्रष्टाचार मामले को लेकर बयानबाजी तेज

इस पाकिस्तानी हिंदू ने बताया कि पाकिस्तान में भी बाबा श्याम के काफी मंदिर है। लेकिन पूजा-अर्चना के लिए किताबें आसानी से नहीं मिल पाती है। पाकिस्तान में हिंदू समुदाय अपनी राष्ट्रभाषा उर्दू को ही मानता है। अगर कोई शख्स ऑनलाइन मटेरियल ढूंढता है तो उसमें समय भी काफी लगता है तुम मिला और यदि कोई हिंदी किताब ऑनलाइन मिल जाती है तो उसे पाकिस्तानी हिंदू पढ़ भी नही पाता है। क्योंकि उसे हिंदी भाषा का इतना ज्ञान नहीं होता है। राजीव ने बताया कि अब वह अन्य भी कई देश की भाषाओं में बाबा खाटू श्याम की आरती लिखेंगे।
