Rajasthan Crime News: जोधपुर में वीडियों बना महिला ने की आत्महत्या, सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान के जोधपुर जिले से बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आई है। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के बनाड़ पुलिस थाना क्षेत्र में एक महिला की आत्महत्या के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो महिला ने आत्महत्या करने से पहले खुद बनाया था। इस वीडियो में महिला ने कुछ लोगों सहित एक महिला पर अश्लील वीडियो बनाकर बदनाम करने के नाम पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। साथ ही अपने व परिवार को बदनामी से बचने के लिए महिला ने आत्महत्या कर ली है। वीडियो में पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि कुछ युवक व एक महिला उसे अश्लील वीडियो और अवैध संबंधों को लेकर ब्लैकमेल कर रहे हैं। इसमें मेरा कोई कसूर नहीं है। इन्हीं लोगों की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर में आत्महत्या कर रही हूं।

अवैध रिश्ते का अश्लील वीडियो से महिला को ब्लैकमेल कर इतना मजबूर किया कि महिला ने आत्महत्या करने से पहले बनाया वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल@ABPNews @abplive @ashokgehlot51 @iampulkitmittal@prempratap04 @BJP4India @cpjoshiBJP @INCIndia @narendramodi @VasundharaBJP pic.twitter.com/u0aNuRN8mU
— करनपुरी (@abp_karan) April 8, 2023
पीड़ित मृतक महिला के भाई ने बताया कि मेरी बहन को कुछ लोग ब्लैकमेल कर रहे थे। बहन बीकानेर से जोधपुर आ रही थी। इसी दौरान रास्ते में उसे बस से उतारकर बीच सड़क पर मारपीट की गई और उसके कपड़े फाड़ दिए गए। इसी दौरान सबने मिलकर मेरी बहन को धमकाया कि पुलिस के पास जाओगी तो तुम्हारा अश्लील वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर देंगे। वह मारपीट के बाद अपने घर जोधपुर पहुंची और ब्लैकमेलिंग व बीच सड़क पर मारपीट से वह आहत हो गई।
गहलोत सरकार के खिलाफ अनशन पर उतरे पायलट, 11 अप्रैल को जयपुर में शहीद स्मारक पर देंगे धरना

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट पूर्व के बनाड़ पुलिस थाना अधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि मुख्य अभियुक्त को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित परिवार की ओर से तीन लोगों पर आरोप लगाए गए हैं। उन तीन लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में बारीकी से जांच की जा रही है। मृतका के पुत्र व समाज के लोगों ने पुलिस कमिश्नर पूर्व की उपायुक्त अमृता दुहन को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। बेटे ने कहा कि आरोपियों ने मेरी माता का यौन शोषण करने के अलावा उसके साथ उसने मेरी मां के साथ मारपीट कर उसे गंभीर चोटें पहुंचाईं है। बेटे ने आरोप लगाया कि जोधपुर शहर में उसे अत्यधिक प्रताड़ित करने के बाद धमकी दी कि हमारे पास तुम्हारा अश्लील वीडियो है, जिसे वह इन्टरनेट पर वायरल कर देगा. इस प्रकार की परिस्थितियां पैदा की गईं, जिस कारण से उसकी मां को आत्महत्या करनी पड़ी है।
