Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics: पूर्व सीएम वसुधंरा राजे का गहलोत पर हमला, कहा- आने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान की जनता कांग्रेस को चटाएगी धूल

 
Rajasthan Politics: पूर्व सीएम वसुधंरा राजे का गहलोत पर हमला, कहा-  आने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान की जनता कांग्रेस को चटाएगी धूल

सीकर न्यूज डेस्क। राजस्थान में बीजेपी अब पूरी तरह से मिशन 2023 की तैयारी में जुट गई है। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी के दिग्गज नेता प्रदेश के दौरे कर जनता से संपर्क साध रहें है। इसी कड़ी में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अपनी देव दर्शन यात्रा के बाद अब जनसपंर्क में जुट गई है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे हाल ही में सीकर के अजीतगढ़ दौरे पर पहुंची। जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने 21 किलो की माला पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने जनता का आभार जताते हुए कहा कि राजस्थान में कहा कि आज जनता का यह सैलाब देखकर मुझे लग रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान की जनता कांग्रेस को धूल चटाएगी। जिस कारण राजस्थान में कांग्रेस बुरी तरह पराजित होगी। गहलोत सरकार पर हमला करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। इस समय राजस्थान में कोई धणी धोरी नहीं है।

कोटा में नही थमे छात्रों की आत्महत्या के मामले, आज फिर एक कोचिंग छात्र ने नौवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

01

 सीकर के अजीतगढ़ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने कार्यकाल में कुर्सी बचाने के लिए लगे रहे, उन्हें जनता से कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस के शासन में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं। बलात्कार व छेड़छाड़ की घटनाएं सबसे ज्यादा बढ़ी हैं। बेरोजगारी चरम सीमा पर है और कानून व्यवस्था बिल्कुल बिगड़ चुकी है, लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत इस पर ध्यान देने की बजाए अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं। कांग्रेस में एक जना अपनी कुर्सी बचाना चाह रहा है तो दूसरा जना इस कुर्सी को हड़पना चाह रहा है। जिस कारण पिछले 4 सालों में इनकी आपसी लड़ाई में ही राजस्थान डूबा रहा है। 

प्रतापगढ़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाकाबंदी कर 20 लाख रूपए कीमत का डोडा चूरा किया जब्त

01


उन्होंने कहा कि बेमौसम की बरसात से किसानों की फसलें नष्ट हुई हैं, लेकिन अभी तक भी सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने अंत में कहा कि अब थोड़े दिनों की बात है जल्दी ही भाजपा को राजस्थान की सत्ता मिलने वाली है। इसके बाद राजे अजीतगढ़ से रवाना होकर त्रिवेणी धाम पहुंची जहां उसने पूजा अर्चना कर विभिन्न संतों की मूर्तियों के पास जाकर आशीर्वाद लिया है।