Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: प्रतापगढ़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाकाबंदी कर 20 लाख रूपए कीमत का डोडा चूरा किया जब्त

 
Rajasthan Breaking News: प्रतापगढ़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाकाबंदी कर 20 लाख रूपए कीमत का डोडा चूरा किया जब्त

प्रतापगढ़ न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर प्रतापगढ़ जिले से सामने आई है। प्रतापगढ़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने 20 लाख रुपये कीमत के अवैध डोडा चूरा से भरी कार जब्त की है। नीमच रोड पर गोमाना ब्रिज के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस को देख तस्कर अपनी कार रिवर्स कर भागने लगा। पीछा करने पर पुलिस के ऊपर फायरिंग करते हुए कार को मौके पर छोड़ फरार हो गया। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। 

कोटा में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म को लेकर लोगों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम कर आर्थिक सहायता की रखी मांग

01

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने गोमाना ब्रिज के पास नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से आ रही एक इको कार वापस रिवर्स होकर जाने लगी। पीछा करने पर कार चालक तस्कर द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। जवाब में पुलिस ने भी हवाई राउंड फायर किए। इस बीच खड़ी फसल और झाड़ियों का सहारा लेकर तस्कर फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है और कार को जब्त कर थाने पहुंचाया है। 

पाली नगर परिषद के सभाकक्ष में लगी भीषण आग, आग बुझाने में जुटी दमकल की 3 गाडिया

01

पुलिस ने बताया कि कार की तलाशी में 13 कट्टों से कुल 366 किलो अवैध डोडा चूरा, चालक का एक मोबाइल व अलग-अलग सिस्टम नंबरों की प्लेटें मिली है। जिसे जब्त कर एनडीपीएस एवं आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार हुए आरोपित के गाड़ी में छूटे मोबाइल से पहचान व तस्करी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।