Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कोटा में नही थमे छात्रों की आत्महत्या के मामले, आज फिर एक कोचिंग छात्र ने नौवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

 
Rajasthan Breaking News: कोटा में नही थमें छात्रों की आत्महत्या के मामले, आज फिर एक कोचिंग छात्र ने नौवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि कोचिंग नगरी कोटा में छात्रों की आत्महत्या केे मामले अभी थमे नहीं है। आज फिर कोटा में एक कोचिंग छात्र ने नौवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्र इतनी जोर से जमीर पर गिरा की मौके पर गड्ढा हो गया। मृतक की मां ने बताया कि वह पढ़ाई को लेकर चिंतित था।

पाली नगर परिषद के सभाकक्ष में लगी भीषण आग, आग बुझाने में जुटी दमकल की 3 गाडिया

01

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार छात्र अपनी मां के साथ जवाहर नगर थाना क्षेत्र में राजीव गांधी नगर स्थित रिहायशी बिल्डिंग में रहता था। मां के सामने ही छात्र खिड़की से कूद गया। तेज आवाज सुनकर बिल्डिंग में मौजूद लोग मौके पर पहुंचे। वे छात्र को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं छात्र के गिरने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

प्रतापगढ़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाकाबंदी कर 20 लाख रूपए कीमत का डोडा चूरा किया जब्त

01

जानकारी के अनुसार मृतक का नाम स्वर्णा कोलकाता का रहने वाला था। 16 साल का स्वर्णा एक साल से कोटा में रहकर 11वीं के साथ इंजीनियरिंग की की पढ़ाई कर रहा था। छात्र की मां संगीता ने बताया कि कि उनका बेटा पढ़ाई को लेकर तनाव में था। उसने कोचिंग में टीचर से बात करने के लिए कहा था। मैंने टीचर के फोन लगाया था लेकिन टीचर ने फोन नहीं उठाया। मैंने उससे कहा कि मैं कोचिंग में जाकर बात करूंगी। इसी दौरान वो मेरे सामने एकदम से नीचे कूद गया। पुलिस ने बताया कि परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।