Aapka Rajasthan

Rajasthan Gangwar:गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या करने वाले 4 बदमाशों की तलाश जारी, रोहित गोदारा ने ताराचंद की मौत पर मांगी माफी

 
Rajasthan Gangwar:गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या करने वाले 4 बदमाशों की तलाश जारी, रोहित गोदारा ने ताराचंद की मौत पर मांगी माफी

सीकर न्यूज डेस्क। राजस्थान के सीकर जिले में हुए गैंगवार की घटना के अपडेट में आपको बता दें कि इस हत्या में शामिल 5 बदमाशों में 4 आरोपियों की पहचान कर ली गई है। डीजीपी उमेश मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि राजू ठेहट हत्याकांड में शामिल 5 संदिग्धों में से 4 की पहचान कर ली गई है। जिनको पकड़ने के लिए पूरे प्रदेश में नाकाबंदी की गई है और आरोपियो की तलाश जारी है। सीकर में स्थिति शांतिपूर्ण है। स्थिति पर गंभीरता से नजर रखी जा रही है। संदिग्धों की पुलिस ने पहचान की है। इस हत्याकांड में 2 स्थानीय लोग शामिल है।

जयपुर के चौमू इलाके में पुलिस पर पथराव, एएसआई और काॅन्स्टेबल हुए गंभीर घायल

01


राजू ठेहट का शव एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखा है। अस्पताल के बाहर राजू के परिजन और समर्थक सहित सैकड़ों लोग धरने पर बैठे हुए हैं। उनकी मांग है कि राजू के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष निर्मल चौधरी और लाडनूं विधायक मुकेश भाकर भी धरने में शामिल हुए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। परिजनों का कहना है कि जब तक राजू की हत्या के आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। 

आज शाम भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में करेंगी प्रवेश, सीएम गहलोत सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता करेंगे यात्रा का स्वागत

01


पुलिस से जुड़े सूत्रों की माने तो राजू ठेहट के हत्यारे झुंझुनूं में छिपे हुए हैं। उनके उदयपुरवाटी के बागोली नदी इलाके में होने की जानकारी सामने आई हैं। सीकर- झुंझुनूं के एसपी, डीवाईएसपी, 12 एसएसओ और हथियारों से लैस 100 से अधिक पुलिस जवान नदी क्षेत्र के जंगल में बदमाशों की तलाश कर रहे हैं। बदमाशों के हथियारों से लैस होने की आशंका के चलते एनकाउंटर की भी आशंका जताई जा रही है। 

01


राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उसने लिखा कि राम राम भाइयों, राजू ठेहट की हत्या हमने की है। ये हमारा दुश्मन था, इसकी मौत का हमें कोई खेद नहीं है। लेकिन, इसके साथ ताराचंद जी का भी निधन हो गया, इनसे हमारी कोई दुश्मनी नहीं थी। इस घटना को लेकर में उनके पूरे परिवार और पूरे समाज से माफी मांगता हूं। मैं इस परिवार कि हर तरीके से सहयोग करने की कोशिश करूंगा। ताराचंद जी के निधन का हमें खेद है। इस नुकसान की भरपाई तो हम नहीं कर सकते, लेकिन इनसे हमारा कोई लेनदेन नहीं था। भगवान इनकी पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें। गोलीकांड में मारे गए ताराचंद कड़वासरा की बेटी सीकर के सीएलसी कोचिंग संस्थान में पढ़ रही थी। उसके पिता तराचंद की मौत के बाद संस्थान के डायरेक्टर श्रवण चौधरी ने उनकी बेटी को कोचिंग में निशुल्क पढ़ाई कराने की घोषण की है। उन्होंने कहा कि ताराचंद की बेटी को हम फ्री में कोचिंग पढ़ाएंगे। कड़वासरा परिवार का कोई भी बच्चा सीएलसी में कोचिंग लेने आएगा तो उसे भी निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।