Rajasthan Gangwar:गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या करने वाले 4 बदमाशों की तलाश जारी, रोहित गोदारा ने ताराचंद की मौत पर मांगी माफी
सीकर न्यूज डेस्क। राजस्थान के सीकर जिले में हुए गैंगवार की घटना के अपडेट में आपको बता दें कि इस हत्या में शामिल 5 बदमाशों में 4 आरोपियों की पहचान कर ली गई है। डीजीपी उमेश मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि राजू ठेहट हत्याकांड में शामिल 5 संदिग्धों में से 4 की पहचान कर ली गई है। जिनको पकड़ने के लिए पूरे प्रदेश में नाकाबंदी की गई है और आरोपियो की तलाश जारी है। सीकर में स्थिति शांतिपूर्ण है। स्थिति पर गंभीरता से नजर रखी जा रही है। संदिग्धों की पुलिस ने पहचान की है। इस हत्याकांड में 2 स्थानीय लोग शामिल है।
जयपुर के चौमू इलाके में पुलिस पर पथराव, एएसआई और काॅन्स्टेबल हुए गंभीर घायल

#सीकर में गैंगवार के बाद पुलिस का बयान!#Sikar SP #Rajasthan
— Ankit Tiwadi (@ankittiwadi) December 3, 2022
@PoliceRajasthan @SikarPolice pic.twitter.com/qnGACcTmzz
राजू ठेहट का शव एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखा है। अस्पताल के बाहर राजू के परिजन और समर्थक सहित सैकड़ों लोग धरने पर बैठे हुए हैं। उनकी मांग है कि राजू के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष निर्मल चौधरी और लाडनूं विधायक मुकेश भाकर भी धरने में शामिल हुए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। परिजनों का कहना है कि जब तक राजू की हत्या के आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

#Sikar : राजू ठेठ के हत्यारों को पकड़ने की उठी मांग
— Sach Bedhadak (@SachBedhadak) December 3, 2022
राजू ठेठ के हत्यारों को जल्द पकड़ने की मांग को लेकर गैंगस्टर के समर्थकों ने दिया मोर्चरी के बाहर धरना। @SikarPolice @PoliceRajasthan #RajuThehat #Murdercase #Crimenews #Rajasthannews pic.twitter.com/1grqvRLc3A
पुलिस से जुड़े सूत्रों की माने तो राजू ठेहट के हत्यारे झुंझुनूं में छिपे हुए हैं। उनके उदयपुरवाटी के बागोली नदी इलाके में होने की जानकारी सामने आई हैं। सीकर- झुंझुनूं के एसपी, डीवाईएसपी, 12 एसएसओ और हथियारों से लैस 100 से अधिक पुलिस जवान नदी क्षेत्र के जंगल में बदमाशों की तलाश कर रहे हैं। बदमाशों के हथियारों से लैस होने की आशंका के चलते एनकाउंटर की भी आशंका जताई जा रही है।

आज सीकर में हुई गैंगवार में मारे गए नागौर निवासी ताराचंद कड़वासरा की बेटी के लिए CLC के मालिक का संवेदनशील फैसला..#Sikar #राजू_ठेहट pic.twitter.com/EKgWjmvmjH
— Nirmal Pareek (@nirmal_pareek93) December 3, 2022
राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उसने लिखा कि राम राम भाइयों, राजू ठेहट की हत्या हमने की है। ये हमारा दुश्मन था, इसकी मौत का हमें कोई खेद नहीं है। लेकिन, इसके साथ ताराचंद जी का भी निधन हो गया, इनसे हमारी कोई दुश्मनी नहीं थी। इस घटना को लेकर में उनके पूरे परिवार और पूरे समाज से माफी मांगता हूं। मैं इस परिवार कि हर तरीके से सहयोग करने की कोशिश करूंगा। ताराचंद जी के निधन का हमें खेद है। इस नुकसान की भरपाई तो हम नहीं कर सकते, लेकिन इनसे हमारा कोई लेनदेन नहीं था। भगवान इनकी पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें। गोलीकांड में मारे गए ताराचंद कड़वासरा की बेटी सीकर के सीएलसी कोचिंग संस्थान में पढ़ रही थी। उसके पिता तराचंद की मौत के बाद संस्थान के डायरेक्टर श्रवण चौधरी ने उनकी बेटी को कोचिंग में निशुल्क पढ़ाई कराने की घोषण की है। उन्होंने कहा कि ताराचंद की बेटी को हम फ्री में कोचिंग पढ़ाएंगे। कड़वासरा परिवार का कोई भी बच्चा सीएलसी में कोचिंग लेने आएगा तो उसे भी निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।
