Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर के चौमू इलाके में पुलिस पर पथराव, एएसआई और काॅन्स्टेबल हुए गंभीर घायल

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर के चौमू इलाके में पुलिस पर पथराव, एएसआई और काॅन्स्टेबल हुए गंभीर घायल

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजधानी जयपुर के चौमूं इलाके में पुलिस पर पथराव का मामला सामने आया है। जयपुर जिले के चौमूं कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग 52 स्थित हाड़ौता चौराहे के पास एक बेशकीमती भूमि पर एक पक्ष द्वारा कोर्ट का स्थगन आदेश होने के बावजूद भी निर्माण कार्य किया जा रहा था। वहीं दूसरे पक्ष ने एसडीएम और पुलिस को शिकायत की सूचना दी है। 

गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या से शेखावाटी में मचा बवाल, वीर तेजा सेना ने किया अनिश्चित बंद का ऐलान

01

सूचना मिलने पर चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य बंद करवाने के लिए कहा लेकिन काम बंद नही किया है। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस पथराव की घटना में एक एएसआई और कांस्टेबल के चोट लगी है। इस दौरान पुलिस की बोलेरो गाड़ी का पथराव के दौरान शीशा भी टूट गया हालांकि घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा है। 

भीलवाड़ा में युवक ने खुद पर डीजल डालकर लगाई आग, गंभीर अवस्था में अस्पताल में इलाज जारी

01

इस दौरान पुलिस ने मौके से एक लोग को गिरफ्तार किया है और अन्य लोग फरार हो गए। इधर पुलिस ने घटना को लेकर करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा ने मामले को गंभीरता से मानते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया है।