Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीकर में ट्रक और कार की भीषण ​टक्कर, खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए जा रहें 3 विद्यार्थियों की मौत

 
Rajasthan Breaking News: सीकर में ट्रक और कार की भीषण ​टक्कर, खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए जा रहें 3 विद्यार्थियों की मौत

सीकर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज सीकर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। खाटूश्यामजी दर्शनों के लिए जा रहे तीन विद्यार्थियों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसा रानोली में नेशनल हाईवे संख्या 52 पर हुआ। जहां हरियाणा के गुडग़ांव निवासी आशीष राठी, रेवाड़ी निवासी राज गोविंद, झुंझुनूं का पिलानी निवासी नवनीत व मनजीत कार में सवार होकर चरखी दादरी से खाटूश्यामजी दर्शनों के लिए आ रहे थे। इसी दौरान रानोली में धनश्री होटल के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर एक खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में आशीष, नवनीत व मनजीत की मौत हो गई। जबकि राज गोविंद घायल हो गया है।

व्यापारी पर जानलेवा हमले के बाद आज बारां में शहर बंद, पुलिस ने प्रदर्शन कर रहें लोगों पर किया लाठीचार्ज

01

घटना की जानकारी लगत ही नजदीकी लोगों ने उन्हें तुरंत पलसाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद राज गोविंद को सीकर के एसके अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान दो छात्रों की मौत हो गई। वहीं, मृतकों के शव मोर्चरी में रखवा दिए गए। सूचना पर पहुंची रानोली थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चारों युवक बीएमएस के विद्यार्थी है। जो चरखी दादरी में साथ रहकर ही पढ़ाई कर रहे थे। खाटूश्यामजी के दर्शनों के लिए वे रात को चरखी दादरी से रवाना हुए थे। इसी दौरान सुबह रानोली के पास उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई।

प्रदेश में इन जिलों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, जानें राजस्थान में कब पहुंचेगा मानसून

02

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक से कार की टक्कर बेहद जबरदस्त थी। जिसका धमाका काफी दूर तक सुनाई दिया। अल सुबह हुए धमाके से आसपास के लोगों की नींद टूट गई। मौके पर पहुंचे तो कार के परखच्चे उड़े हुए थे। बाद में चारों युवकों को कार से निकाला तो पूरी सड़क खून से लाल हो गई। लोगों ने मिलकर ही बाद में चारों को पलसाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने तीन को मृत घोषित करते हुए एक को सीकर रेफर कर दिया।

02

घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अखेपुरा टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे से उसकी पहचान की है। मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। इधर, हताहतों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके पहुंचने पर ही मृतकों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।