Rajasthan Breaking News: श्रीमाधोपुर में शराब का ठेका बंद कराने को लेकर छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन, एसडीएम को सौपा ज्ञापन पत्र
सीकर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर सीकर जिले से सामने आ रहीं है। जहां पर शराब के ठेकों को बंद कराने को लेकर छात्राओं ने आज विरोध प्रदर्शन किया है। राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे में आदर्श महिला महाविद्यालय के पास शराब ठेका खुलने के विरोध में आज कॉलेज की छात्राओं ने वार्डवासियों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया है। छात्रों ने इसके विरोध में एसडीएम कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली और एसडीएम और आबकारी विभाग के खिलाफ जमकर नारे भी लगाएं है।
छात्रा महाविद्यालय की छात्राओं का कहना है कि शराब ठेका खुलने से कॉलेज के पास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होगा। जिससे अपराध के साथ छात्राओं में असुरक्षा का भाव बढ़ेगा। आबादी क्षेत्र होने से स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी होगी। ऐसे में शराब ठेके को दूसरी जगह ट्रांसफर किया जाए। ऐसे में यदि प्रशासन ने उनकी बात नहीं मानी तो उग्र आंदोलन करेंगी और अनिश्चित कालीन धरना देंगी। आज शराब का ठेका बदं करवाने के लिए छात्राओं ने एसडीएम कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला है और एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन पत्र सौपा है। एसडीएम ने छात्राओं का उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन पर सीएम गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर जताया दुख
प्रदर्शनकारियों के अनुसार आबकारी विभाग ने मुख्य मार्ग पर एक मकान में शराब का ठेका खोलने की अनुमति जारी की है। जो यहां से दूर है, लेकिन शराब माफियाओं की मनमानी के चलते कॉलेज के नजदीक खोल दिया है। इससे पहले भी इस ठेकों यहां से हटावाया गया है, लेकिन अब की फिर महाविद्यालय के पास ठेका खोल दिया गया है। प्रशासन इसे ठेके का जल्द यहां से हटवाएं।