Rajasthan Breaking News: कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन पर सीएम गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर जताया दुख
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान के दिग्गज गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन हो गया है। उनके निधन पर सीएम अशोक गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित कई नेताओं ने शोक जताया है। सीएम गहलोत ने कहा कि बैंसला जी के निधन का समाचार बेहद दुखद है। एमबीसी वर्ग को आज आरक्षण मिला है, तो केवल कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला के प्रयासों का ही परिणाम है।
आज फिर बढ़े पेट्रोल—डीजल के दाम, राजधानी जयपुर में पेट्रोल 87 पैसे और डीजल 81 पैसे प्रति लीटर महंगा
कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला जी के निधन का समाचार बेहद दुखद है। गुर्जर आरक्षण आंदोलन के मुखिया के रूप में बैंसला साहब ने MBC वर्ग के आरक्षण के लिए लंबा संघर्ष किया। MBC वर्ग को आज आरक्षण मिल पाया तो अगर किसी एक व्यक्ति को श्रेय जाता है तो वह कर्नल बैसला ही हैं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 31, 2022
सेना में रहते हुए देशसेवा एवं गुर्जर समाज के लिए उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा। समाज के मुद्दों को लेकर अनेक बार उनसे चर्चा होती रही। मेरे प्रति उनका स्नेह हमेशा बना रहा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 31, 2022
इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों एवं स्व. श्री बैंसला के सहयोगियों के साथ है, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 31, 2022
सीएम गहलोत ने कहा कि सेना में रहते हुए देशसेवा और गुर्जर समाज के लिए उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा। समाज के मुद्दों को लेकर अनेक बार उनसे चर्चा होती रही। मेरे प्रति उनका स्नेह हमेशा बना रहा। इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों और स्व. श्री बैंसला के सहयोगियों के साथ है। ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। आपको बता दें कि कर्नल बैंसला की निधन पर आज पूरे प्रदेश के गुर्जर समाज में शोक की लहर छाई हुई है क्योंकि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला गुर्जर समाज के मसीहा कहें जाते है और उनका निधन गुर्जर समाज के लिए बड़ी क्षति मानी गई है।
गुर्जर नेता, कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला जी के निधन का समाचार सुन अत्यंत दु:ख हुआ। उन्होंने आजीवन समाज की भावनाओं को आवाज दी। उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान देने व परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना करती हूं।#ColBainsla pic.twitter.com/cGexG5RSR7
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 31, 2022
वहीं, किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। पूर्व सीएम राजे ने कहा कि गुर्जर नेता, कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला जी के निधन का समाचार सुन अत्यंत दु:ख हुआ। उन्होंने आजीवन समाज की भावनाओं को आवाज दी। उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना करती हूं।