Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: पुलिस ने सीरियल ब्लास्ट की कोशिश को किया नाकाम, बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: पुलिस ने सीरियल ब्लास्ट की कोशिश को किया नाकाम, बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर चित्तौड़गढ़ जिले से सामने आ रहीं है। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा सदर थाने की पुलिस अफीम तस्करी को ले नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से पुलिस को बड़ी मात्रा में बम बनाने का सामान, टाइमर और 8-10 किलो आरडीएक्स मिला है। जिसके बाद पुलिस ने कार सवार तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

कर्नल बैंसला के निधन पर गुर्जर नेता सचिन पायलट ने ट्वीट करके जताई संवेदना, कई अन्य नेताओं ने भी जताया दुख

01

पुलिस ने बताया है कि विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़े गए आरोपी मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के रहने वाले हैं। वहीं, ऐसी खबरें आ रही हैं कि आरोपी जयपुर में सीरियल ब्लास्ट करने की साजिश रच रहे थे। हालांकि पुलिस की मुस्तैदी से उनकी साजिश नाकाम हो गई है। आरोपियों से पूछताछ के लिए उदयपुर और जयपुर एटीएस की टीम भी निंबाहेड़ा पहुंच गई हैं। एटीएस और निंबाहेड़ा पुलिस आज मामले का खुलासा कर सकती हैं। अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार इन आरोपियों का किसी आंतकवादी संगठन के साथ कनेक्शन की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन इनके द्वारा बताए गए पते के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को कोटा और जयपुर से गिरफ्तार किया है।

आज फिर बढ़े पेट्रोल—डीजल के दाम, राजधानी जयपुर में पेट्रोल 87 पैसे और डीजल 81 पैसे प्रति लीटर महंगा

02

पुलिस ने जयपुर में सीरियल ब्लाष्ट की कोशिश को नाकाम करते हुए अब तक पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है। वहीं डीजीपी एमएल लाठर अब इस मामले की छानबीन करने के लिए टीम गठित की है। जल्द ही पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर इनके संगठन और राजस्थान सहित देश में रहने वाले इनके साथियों को हिरासत में ले सकती है। विस्फोटक सामग्री आईडी तथा टाइमर बरामद होने के बाद इन आरोपियों के आतंकवादी संगठन से जुड़े होने की शंका है। ऐसे में गहन पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक रूप से इनके जयपुर जाने की बात सामने आई है।