Rajasthan Breaking News: गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या से शेखावाटी में मचा बवाल, वीर तेजा सेना ने किया अनिश्चित बंद का ऐलान
सीकर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में अब बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं रहा है। जिसकी बानगी सीकर में दिखाई दी है। सीकर में हुई गैंगवार की घटना में हिस्ट्रीशीट राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद शेखावाटी क्षेत्र में बवाल मच गया है। वीर तेजा सेना ने अनिश्चतकाल के लिए सीकर बंद का ऐलान किया है। राजू ठेहट के परिजन मोर्चरी के बाहर बैठे है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वहां पर बड़ी संख्या में लोग धरने पर बैठ गए है। पुलिस ने बादमाशों को पकड़ने के सीकर सहित प्रदेशभर में नाकाबंदी करवाई है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।

*सीकर - में कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट को गोली मारी: आनंदपाल गैंग से थी दुश्मनी; जयपुर, सीकर सहित कई जिलों में सक्रिय था*
— Manful Birath (@BirathManful) December 3, 2022
गैंगस्टर्स राजू ठेहट की सीकर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। सामने आया कि Clc के पास गोली मारी गई है#Sikar pic.twitter.com/Vfo5Ep92Gg
हत्या की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है। हत्या के बाद लॉरेंस विश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली है। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली है। उसने पोस्ट में लिखा है कि राजू ठेहट की हत्या हुई है इसकी मैं जिम्मेदारी लेता हूं। साथ ही उसने लिखा है कि ये हमारे बड़े भाई आनंदपाल और बलबीर की हत्या में शामिल था।
भीलवाड़ा में युवक ने खुद पर डीजल डालकर लगाई आग, गंभीर अवस्था में अस्पताल में इलाज जारी

मुखिया जी, राहुल गाँधी को आप खुश कर लेंगे मगर जिनके लिये सत्ता संभाली उसे क्या जवाब देंगे? इस बच्ची को क्या मुँह दिखाएंगे? https://t.co/TriwvUuwBz
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) December 3, 2022
डीजीपी उमेश मिश्रा ने बदमाशों के भागने के संभावित रास्तों पर कड़ी नाकाबंदी के निर्देश दिए हैं। खास तौर से पंजाब बॉर्डर पर नाकाबंदी के निर्देश दिए हैं। राजू ठेहट मर्डर मामले में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस्तीफे की मांग की है। पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास ही गृहमंत्रालय है। वो कानून व्यवस्था की समीक्षा के नाम पर सिर्फ फोटो खिंतवाते है। इनके पास कोई एक्शन प्लान नहीं है और न ही प्रदेश की जनता की सुरक्षा की चिंता है।
