Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: भीलवाड़ा में युवक ने खुद पर डीजल डालकर लगाई आग, गंभीर अवस्था में अस्पताल में इलाज जारी

 
Rajasthan Breaking News: भीलवाड़ा में युवक ने खुद पर डीजल डालकर लगाई आग, गंभीर अवस्था में अस्पताल में इलाज जारी

भीलवड़ा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि भीलवाड़ा में एक युवक ने खुद पर डीजल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया है। बेटे को बचाने के लिए मां ने मिट्‌टी डाली लेकिन आग भभक उठी। युवक दौड़ने लगा और एक जगह जाकर लेट गया। इसके बाद आग को बुझाकर युवक को हॉस्पिटल लेकर गए। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें युवक जलते हुए दिख रहा है। 

सीकर में शूटआउट के चलते भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हो सकती है सख्ती, सीएम गहलोत ने डीजीपी उमेश मिश्रा से मांगी रिपोर्ट

01

इस घटना की जानकारी देते हुए फूलियाकलां थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि मामला शुक्रवार शाम का है। युवक की मां बडला की रहने वाले गीता देवी कुमावत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें गांव के ही रहने वाले अशोक कुमावत, तेजमल, नोरत कुमावत समेत कुछ लोगों पर जमीनी विवाद में मारपीट करने की बात कही है। आरोपियों और उनके परिवार पीड़ित के परिवार के बीच जमीन का विवाद था। जिसके कारण ही दोनों के बीच शुक्रवार को विवाद व मारपीट हुई थी। आस-पास के लोगों के सामने मारपीट और गाली-गलौच होने से वह खुद को अपमानित महसूस कर रहा था और गुस्से में आकर उसने खुद को आग लगा ली है। उसका अस्पताल इलाज चल रहा है।

बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा- प्रदेश में कानून-व्यवस्था बिगड़ी, आए दिन हो रही फायरिंग की घटना

01

आग लगाने का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें युवक खुद पर डीजल डालकर आग लगाते दिख रहा है। मां ने पुलिस को बताया कि कुछ लोग उसके घर आए थे और बेटे छोटू कुमावत से झगड़ा कर मारपीट करने लगे। आस-पास के लोगों के सामने मारपीट और गाली-गलौच होने से वह खुद को अपमानित महसूस कर रहा था। गुस्से में आकर उसने खुद को आग लगा दी। आग लगते ही मां और आस-पास के लोग दौड़े। आग में वह काफी झुलस गया। पानी डालकर आग बुझाने के बाद उसे शाहपुरा हॉस्पिटल लेकर गए। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।