Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 25 लाख रुपए कीमत का अवैध सोना पकड़ा

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 25 लाख रुपए कीमत का अवैध सोना पकड़ा

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के मामले  थमने नहीं रहे हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार सोना तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। कस्टम विभाग की टीम ने आज एक बार फिर जयपुर एयरपोर्ट पर करीब 500 ग्राम तस्करी का सोना पकड़ा है। पकड़े गए तस्करी के सोने की कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है। यात्री शारजाह से सोना लेकर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा था, जहां पर कस्टम विभाग की टीम ने तलाशी के दौरान पकड़ा है। 

Ghelot गुट के गद्दारी वाले बयान के जवाब में हाड़ौती की जनता ने Sachin Pilot को थमाई कमान, लगे राजस्थान का अगला सीएम सचिन पायलट के नारे

01

कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आज एक यात्री शारजाह से फ्लाइट में बैठकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था। संदिग्ध लगने पर यात्री को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। एक्सरे मशीन से यात्री के बैग की जांच की गई। पूछताछ करने पर यात्री संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाया और यात्री ने किसी भी प्रकार की वस्तु को अपने पास होने से इंकार कर दिया। इसके बाद कस्टम विभाग की टीम ने यात्री के सामान की सघनता से जांच की है। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जांच की तो यात्री के पास करीब 500 ग्राम सोना बरामद हुआ है। 99.50 शुद्धता वाले तस्करी के सोने की कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है। 

नागौर के लाडनूं में सवारियों से भरी स्लीपर बस पलटी, 50 से अधिक घायल और 12 लोगोें की हालत गंभीर

01

कस्टम विभाग की टीम ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत तस्करी के सोने को जब्त कर लिया है। यात्री से पूछताछ की जा रही है। तस्करों ने यात्री को गोल्ड देकर भेजा था, जिसके संबंध में कस्टम विभाग के अधिकारी यात्री से पूछताछ कर रहे हैं। इससे पहले भी 28 सितंबर को कस्टम विभाग की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर 582.100 ग्राम तस्करी का सोना पकड़ा था। पकड़े गए तस्करी के सोने की कीमत करीब 25 लाख रुपए थी। यात्री शारजाह से एयर अरबिया की फ्लाइट से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा था, जहां पर कस्टम विभाग की टीम ने दबोच लिया था।