Rajasthan Breaking News: सीकर में बाबा खाटू श्याम के मेले का हुआ समापन, आज मंदिर पर चढ़ाया गया सूरजगढ़ का निशान
सीकर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि सीकर जिले के रींगस के खाटू श्याम जी का लक्खी मेले का आज समापन हो गया है। बाबा श्याम का मेला 6 मार्च से शुरू हुआ, जो 15 मार्च तक चला है। सूरजगढ़ का 374 वां निशान उल्लास उमंग और हर्ष के साथ मंदिर प्रांगण में नाच गाने के साथ श्रद्धा भाव के साथ चढ़ाया गया है। निशान चढ़ाने के साथ ही आज खाटू श्याम जी के लक्खी मेले का समापन हुआ। आज खाटू में बाबा श्याम को सूरजगढ़ का निशान चढ़ाया गया, जैसे ही निशान चढ़ा श्याम भक्तों में खुशी की लहर छाई दिखाई दी है।
हरियाणा पुलिस की SI भर्ती में ठगी करने वाले झुंनझुनू के दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
बाबा श्याम के मंदिर प्रांगण में बड़े उल्लास के साथ निशान चढ़ने के साथ ही मेले समापन की घोषणा कर दी गई है। बाबा के इस मेले में करीब 35 लाख भक्तों ने बाबा के दर्शन किए और मनोकामनाएं मांगी है। देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी प्रसिद्ध श्याम मेला अपना अलग महत्व रखता है। खाटूश्यामजी में 2 दिन बाद श्याम प्रभु के साथ होली खेलगे। ऐसे में अब बाबा श्याम के फागोत्सव और होली उत्सव की तैयारी शुरू की जा चुकी है। हर साल की भांति इस साल भी लाखों की संख्या में श्याम प्रेमी बाबा के दर्शन के के लिए आएं है।
धौलपुर पुलिस ने 28 गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा, पुलिस को देख मौके से फरार हुए आरोपी
आपको बता दें कि बीते दो साल से कोरोना संक्रमण के चलते बाबा श्याम के मेले का आयोजन नहीं किया जा सका था। ऐसे में इस बार श्याम भक्त बड़े लंबे समय के बाद मेले में बाबा श्याम के दर्शन कर पाएं है। इस बार करीब 35 लाख श्याम भक्तों ने बाबा के दर्शन किए है और मन्नत मांगी है। आज सूरजगढ़ का निशान चढ़ने के साथ ही बाबा श्याम के मेले का समापन किया गया है।